Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma: जेठालाल से चंपक चाचा तक और दयाबेन से डॉक्टर हाथी तक, टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के ज्यादातर पात्र ऐसे हैं जो बेहद पॉपुलर हैं। ये किरदार निभाने वाले कलाकारों को लोग उनके किरदार के नाम से ही जानने लगे हैं। ऐसा ही एक नाम था बावरी का। बावरी का किरदार निभाया था एक्ट्रेस मोनिका भदौरिया ने। उनकी पंच लाइन 'गलती से मिस्टेक हो गई' काफी पॉपुलर है। आइे जानते हैं कौन हैं मोनिका भदौरिया: मोनिका भदौरिया ने साल 2011 में सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से टीवी डेब्यू किया था। इसके बाद मोनिका इस प्यार को क्या नाम दूं और सजदा तेरे प्यार में जैसे सीरियल्स में नजर आईं। -
साल 2013 में प्रोड्यूसर असित मोदी ने उन्हें 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में बावरी का किरदार निभाने का मौका दिया। इस किरदार से वह छा गईं। उनकी पॉपुलारिटी काफी बढ़ घई।
साल 2019 में खबर आई कि उन्होंने शो से खुद को अलग कर लिया है। इस खबर ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस को शॉक्ड कर दिया। तब इस तरह की खबरें आई कि मोनिका भदौरिया अपनी फीस बढ़वाना चाहती थीं लेकिन असित मोदी ने इससे इनकार कर दिया। इसके बाद मोनिका ने शो छोड़ दिया। पर्सनल लाइफ की बात करें तो मोनिका बेहद ग्लैमरस लाइफ जीती हैं। वह सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं। -
तारक मेहता में सीधी-सादी दिखने वालीं मोनिका रियल लाइफ में काफी बोल्ड हैं। फैंस को उनका ये बोल्ड अंदाज काफी पसंद भी आता है।
