-
हाल ही में बॉलीवुड औऱ साउथ फिल्म एक्ट्रेस मिष्टी मुखर्जी (Mishti Mukherjee) के निधन की खबर ने फैंस को झकझोर कर रख दिया। मिष्टी के बारे में बताया गया कि वह अपना वजन कम करने के लिए कीटो डाइट पर थीं जो उनके मौत के लिए जिम्मेदार बना। हालांकि मिष्टी मुखर्जी इकलौता नाम नहीं है जिन्होंने वजन कम करने की चाह में अपनी जान गंवा दी। आइए डालते हैं ऐसे ही कुछ अन्य दिवंगत सेलेब्स पर एक नजर:
-
फेमस टॉलीवुड एक्ट्रेस आरती अग्रवाल ने वजन कम करने के लिए अपनी सर्जरी कराई थी। इस सर्जरी के लिए कुछ डॉक्टरों ने उन्हें मना भी किया था। सर्जरी के महीने भर बाद ही उनका निधन हो गया।

दरअसल सर्जरी कराने के बाद आरती को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। वह न्यू जर्सी में अपना इलाज करवाने पहुंच गईं। इलाज के दौरान उनका निधन हो गया था। -
राउडी राठौर और डबल धमाल जैसी फिल्मों में काम कर चुके एक्टर राकेश दीवाना ने भी मोटापा घटाने के लिए सर्जरी कराई थी। सर्जरी के 4 दिन बाद ही राकेश की मौत हो गई।
-
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में डॉ. हाथी का किरदार निभाने वाले कवि कुमार आजाद का वजन एक वक्त 200 किलो से ज्यादा था। मोटापा घटाने के लिए उन्होंने सर्जरी का सहारा लिया।
-
सर्जरी से कवि कुमार आजाद ने अपना वजन 80 किलो घटा लिया। सर्जरी तो सफल रही लेकिन इसके बाद वह लगातार शारीरिक परेशानियों से जूझते रहे। 2018 में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया।