-
कई बार इस तरह की खबरें आती हैं कि किसी शो से उसके मेन एक्टर को रिप्लेस कर दिया गया है। दरअसल कई बार एक्टर्स या तो शो को बीच में ही छोड़ देते हैं या फइर उन्हें निकाल दिया जाता है। टीवी इंडस्ट्री में कुछ ऐसे एक्टर्स रहे हैं जिनके शो से निकलने के बाद उस शो की टीआरपी काफी गिर गई औऱ शो को बंद करना पड़ा। आइए जानें कौन से थे वो एक्टर्स (All Photos: Social media):
-
'कसौटी जिंदगी की' सीरियल में अनुराग और प्रेरणा की जोड़ी तो सबको याद ही होगी। अनुराग बासु का किरदार निभाने वाले सिजैन खान ने अचानक ही इंडियन टीवी इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। सिजैन ऐसे वक्त अपने मुल्क पाकिस्तान वापस लौट गए जब उनका करियर पीक पर था। सिजैन के शो छोड़ने के साल भर के अंदर ही शो बंद हो गया।
-
Karan Singh Grover: बॉलीवुड एक्टर करण सिंह ग्रोवर ने अपने करियर की शुरुआत टीवी इंडस्ट्री से ही की थी। उन्होंने 'कितनी मस्त है जिंदगी' सीरियल से टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा लेकिन 'कबूल है' शो से उन्होंने दर्शकों के मन में जगह बनाई। यह शो 2012 में शुरू हुआ था। शो में जोया और असद की जोड़ी यानी सुरभि ज्योति और करण सिंह ग्रोवर को फैंस ने खूब पसन्द किया था लेकिन करण ने यह शो बीच में ही छोड़ दिया। इसका सीधा असर शो की टीआरपी पर पड़ा। एक समय पर शो की टीआरपी इतनी गिर गई कि कुछ समय बाद यह शो बन्द हो गया।
-
Rajeev Khandelwal: यह कहना गलत नहीं होगा कि राजीव खंडेलवाल टेलीविजन इंडस्ट्री के एक चमकते हुए सितारें हैं। बात करें टीवी, फिल्मों या फिर वेब सीरीज की तो राजीव ने हर जगह अपनी एक्टिंग से इम्प्रेस किया है। पॉपुलर टीवी शो 'कहीं तो होगा' में राजीव ने सूजल के किरदार से दर्शकों का दिल जीत लिया था। कुछ समय बाद राजीव खंडेलवाल ने यह शो छोड़ दिया। उनके जाते ही शो टीआरपी लिस्ट से बाहर हुआ और कुछ समय बाद मेकर्स ने इसे बंद कर दिया।
-
Sushant Singh Rajput: बॉलीवुड में करियर बनाने के लिए सुशांत सिंह राजपूत ने पॉपुलर शो 'पवित्र रिश्ता' अचानक से छोड़ दिया। जिसके बाद शो में हितेन तेजवानी ने उनकी जगह ली। सुशांत के जाते ही 'पवित्र रिश्ता' की टीआरपी एकदम से नीचे गिर गई।