-
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस में ड्रग्स का एंगल सामने आने के बाद कई कलाकारों को एनसीबी समन भेज चुका है। दीपिका पादुकोण से लेकर सारा अली खान जैसी एक्ट्रेसेज से नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पूछताछ कर सकता है। हालांकि इससे पहले भी ड्रग्स के मामले में कई बॉलीवुड एक्टर्स बदनाम हो चुके हैं। कुछ एक्टर्स तो ड्रग्स की लत के चलते हवालात भी पहुंच चुके हैं वहीं कुछ की इस नशे ने हालत इतनी खराब कर दी थी कि वो सड़क पर आ गए। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ एक्टर्स के नाम (All Photos: Social Media):

संजय दत्त ने खुद कबूल किया था कि वह करीब 10 साल तक ड्रग्स की चपेट में थे। उनके मुताबिक शायद ही कोई ऐसी ड्रग्स हो जिसे उन्होंने ना लिया हो। ड्रग्स की लत के चलते उन्हें अमेरिका के मशहूर रिहैब सेंटर में भर्ती कराना पड़ा था। -
रणबीर कपूर भी ड्रग्स की चपेट में आ चुके हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि स्कूल के दिनों से ही उन्होंने ड्रग्स लेना शुरू कर दिया था। इसके बाद वह इसके आदी हो गए थे। फिलहल वह ड्रग्स की गिरफ्त से बाहर आ चुके हैं लेकिन अब वह चेन स्मोकर बन गए हैं।
-
फरदीन खान को भी ड्रग्स की लत लग गई थी। 5 मई 2001 को कोकीन के साथ फरदीन खान अरेस्ट भी हुए थे। उन्हें 5 दिन जेल में बिताने के बाद जमानत मिली थी। जमानत मिलते ही वह रिहैब सेंटर पहुंच गए थे।
-
प्रतीक बब्बर पांच साल तक ड्रग्स के लत की चपेट में रहे। फिलहाल वह इस जानलेवा लत से छुटकारा पा चुके हैं।
-
एक्टर विजय राज भी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार हो चुके हैं। साल 2005 में उन्हें दुबई पुलिस ने अरेस्ट किया था।
-
90 के दशक की मशहूर मॉडल रहीं गीतांजलि नागपाल ड्रग्स की इतनी आदी हो गईं कि उसे पाने के लिए उन्होंने मेड के रूप में भी काम किया। नशे की लत ने उन्हें हालत ऐसी कर दी थी कि अपने आखिरी दिनों में वह दिल्ली की सड़कों पर भीख मांगती नजर आई थीं।
-
मशहूर रैपर हनी सिंह ड्रग्स के चंगुल में ऐसे फंसे कि उन्हें पहचानना ही मुश्किल हो गया था। एख साल तक रिहैब सेंटर में ट्रीटमेंट के बाद हनी सिंह एक बार फिर अपने रंग में आने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं।