-
सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म Dil Bechara उनके निधन के करीब 40 दिन बाद रिलीज हुई। इस फिल्म को दर्शकों को खूब प्यार मिल रहा है। फिल्म में सुशांत की एक्ट्रेस हैं संजना सांघी। संजना सांघी ने महज 14 साल की उम्र में ही फिल्मों में कदम रख लिया था। हालांकि संजना हमेशा से पत्रकार बनना चाहती थीं। (Photos: Sanjana Sanghi Instagram)

दरअसल संजना जब 14 साल की थीं तो उनकी मुलाकात मुकेश छाबड़ा से हुई। मुकेश छाबड़ा बॉलावुड के नामी कास्टिंग डायरेक्टर हैं। 
मुकेश ने संजना को रॉकस्टार फिल्म में नरगिस फाखरी की बहन का रोल दिया। संजना ने भी हां कर दिया। -

अब मुकेश छाबड़ा के डायरेक्टोरियल डेब्यू वाली फिल्म दिल बेचारा में संजना बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई हैं। 
संजना पत्रकार बनना चाहती थीं। इसके लिए उन्होंने दिल्ली के प्रतिष्ठित लेडी श्रीराम कॉलेज से पत्रकारिता में ग्रैजुएशन भी किया। हालांकि किस्मत को कुछ औऱ ही मंजूर था जिस कारण संजना आज एक्ट्रेस बन गई हैं।