-
Dil Bechara Actress Swastika Mukherjee: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आखिरी फिल्म दिल बेचारा की रिलीज के बाद एक्ट्रेस स्वस्तिका मुखर्जी एक फिर से चर्चा में हैं। साल 2020 प्रोफेशन के लिहाज से स्वस्तिका के लिए काफी अच्छा जा रहा है। इसी साल स्वस्तिका पाताल लोक में नजर आईं तो वहीं अब दिल बेचारा में अपनी सधी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत रही हैं।
-
स्वस्तिका इससे पहले भी सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म कर चुकी हैं। वह सुशांत की डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी में अहम किरदार निभाती दिखी थीं।
-
स्वस्तिका का नाम कई विवादों में आ चुका है। उनपर आरोप लगा था कि उन्होंने सिंगापुर में एक ज्वेलरी शॉप से गहने चुराए थे।
-
चोरी के आरोपों पर स्वस्तिका ने तब मीडिया में कहा था कि उन्हें नहीं पता वो गहना उनके पर्स में कैसे आया। स्वस्तिका ने बताया था कि मैंने उस दुकान से काफी गहने खरीदे थे जिनकी रसीद भी उनके पास है। ये गहना गलती से बैग में आ गया होगा।
-
साल 2014 में स्वस्तिका पर आरोप लगा था कि उन्होंने अपनी जान देने की कोशिश की। बताया गया कि एक फिल्म डायरेक्टर, जिनके साथ स्वस्तिका अफेयर में थीं, के साथ कुछ कहासुनी के बाद स्वस्तिका ने जान देने तक का फैसला कर लिया था। हालांकि इन आरोपों पर स्वस्तिका ने कभी कोई सफाई नहीं है।
-
स्वस्तिका जब 18 साल की थीं तभी उन्होंने सिंगर प्रमीत सेन से शादी रचाई थी। हालांकि दो साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया।
-
स्वस्तिका का नाम बंगाली सिनेमा के कई एक्टर्स के साथ जोड़ा जा चुका है। बंगाली सिनेमा में स्वस्तिका के अफेयर के किस्से मशहूर हैं।
-
Photos: Swastika Mukherjee Instagram and Social Media)