-
टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराते हुए टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। इस जीत का जश्न पूरे देश में मनाया जा रहा है। देश की जनता के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर फिल्म इंडस्ट्री के तमाम बड़े सेलिब्रेटी टीम इंडिया को बधाई दे रहे हैं। (PTI)
-
इस बीच सूर्यकुमार यादव की खूब चर्चा हो रही है। सूर्यकुमार यादव को फाइनल मुकाबले में बेहतरीन फील्डिंग के लिए ‘बेस्ट फील्डर’ का अवॉर्ड दिया गया है। सूर्यकुमार यादव ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर डेविड मिलर का जो कैच लपका उससे उन्होंने पूरे मैच का ही रुख बदल दिया था। (PTI)
-
सूर्यकुमार यादव के कैच की खूब तारीफ हो रही है। इस कैच के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि ऐसा लग रहा था कि, कैच नहीं ट्रॉफी बाउंड्री के बाहर जा रही थी। (PTI)
-
इस बीच सूर्यकुमार यादव की पत्नी देविशा शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की है जो इस वक्त काफी तेजी से वायरल हो रही है। (@devishashetty_/Insta)
-
देविशा शेट्टी ने ट्रॉफी के साथ तस्वीरें शेयर की है। इस फोटो में सूर्यकुमार यादव और उनकी पत्नी ग्राउंड पर ट्रॉफी के साथ फोटो क्लिक करवाते दिखें। (@devishashetty_/Insta)
-
वहीं, दूसरी तस्वीर में दोनों यूं ट्रॉफी लिए नजर आएं। देविशा शेट्टी ने कैप्शन में लिखा है कि, ‘इससे रात को अच्छी नींद आने वाली है’। (@devishashetty_/Insta)
-
देविशा शेट्टी बेहद ही खूबसूरत हैं। वो एक बेहतरीन डांसर हैं और मुंबई में डांस कोच भी रह चुकी हैं। (@devishashetty_/Insta)
-
सूर्यकुमार यादव और उनकी पत्नी देविशा एक दूसरे को कॉलेज के दिनों से ही जानते हैं। कॉलेज के एक कार्यक्रम के दौरान जब देविशा डांस परफॉर्म कर रहीं तब सूर्या उन्हें दिल दे बैठे थे। (@devishashetty_/Insta)
-
इसके बाद दोनों 5 साल तक रिलेशनशिप में रहे और साल 2016 में शादी के बंधन में बंध गए। (@devishashetty_/Insta)