-
Sunny Deol: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल किसी पहचान के मौहताज नहीं हैं। वो अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उनकी फिल्मों के डॉयलॉग आज भी लोगों के जहन में जिंदा है। सनी देओल ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दी है। फिल्म दामिनी, घातक में उनकी एक्टिंग को दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया था और उन्हें फिल्म घातक के लिए फिल्म फेयर अवॉर्ड भी मिला था जबकी दामिनी के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी दिया गया था। हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो फिल्म दामिनी का एक डॉयलॉग पढ़ते नज़र आ रहे थे और इस दौरान वो काफी गुस्से में भी लग रहे हैं।
सनी देओल का एक वीडियो हाल ही में वायरल हुआ था। इसमें वो फिल्म दामिनी का फेमस डॉयलॉग तारीख पर तारीख बोलते नज़र आए थे। इस डॉयलॉग को बोलते वक्त वो काफी गुस्से में लग रहे हैं। -
वहीं वहां बैठे उनके असिस्टेंट ने उनसे कहा कि सर इस डॉयलॉग को दोबारा रिपीट किजिए। जिस पर सनी देओल तेज आवाज में अपनी फिल्म दामिनी का फेमस डॉयलॉग चिल्लाते हुए रिपीट करते हैं।
इसके बाद फिर उनका असिस्टेंट उनसे डॉयलॉग रिपीट करने के लिए कहता है जिसपर वो गुस्से में आकर उसके हाथ से स्क्रिप्ट छीन लेते हैं और स्क्रिप्ट को फाड़ते हुए कहते हैं कि तूने मुझे क्या समझ रखा है। उन्होंने इस वीडियो को खुद शेयर किया था। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा था मुझे नहीं होना वायरल। बता दें कि सनी देओल फिल्म अभिनेता के साथ साथ मौजूदा वक्त में पंजाब के गुरदासपुर से सांसद भी हैं। उन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव में यहां से जीत दर्ज की थी। (All Images: PTI)
