-
बॉलीवुड में तमाम ऐसी अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने इंटरकास्ट मैरिज की है। इनमें बहुतों की शादी सफल रही तो कुछ का तलाक भी हो गया। कुछ हिंदू एक्ट्रेसेज ऐसी हैं जिन्होंने जाति धर्म की दीवार तोड़ इस्लाम को मानने वाले से शादी रचाई। हालांकि कुछ समय बाद इनका तलाक हो गया। मुस्लिम पति से तलाक के बाद इन एक्ट्रेसेज ने दोबारा शादी नहीं रचाई:
-
अमृता सिंह ने सैफ अली खान से शादी रचाई थी। 2004 में दोनों का तलाक हो गया। तलाक के बाद सैफ ने तो करीना कपूर से शादी कर ली लेकिन अमृता सिंह ने दोबारा ब्याह नहीं रचाया। (यह भी पढ़ें: इन 5 हिंदू एक्ट्रेसेज ने चुना था मुस्लिम पति, शादीशुदा जिंदगी नहीं रही सफल, हो गया तलाक )
-
मलाइका अरोड़ा ने अरबाज खान से शादी के बाद साल 2017 में तलाक ले लिया। तलाक के बाद मलाइका ने दोबारा शादी नहीं की। (यह भी पढ़ें: इन शादीशुदा हिंदू एक्टर्स को कई बार हुआ प्यार, किसी के 6 बच्चे तो कोई 3 शादी कर भी रहा निसंतान )
-
संगीता बिजलानी ने क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन से शादी की थी। शादी के बाद दोनों के बीच कड़वाहट आई तो दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला कर लिया। अजहर से अलग होने के बाद संगीता बिजलानी ने दोबारा कभी शादी नहीं की। (यह भी पढ़ें: करिश्मा कपूर से अमृता सिंह तक: तलाक के बाद पति ने रचाई दूसरी शादी, आज तक सिंगल हैं ये 5 एक्ट्रेसेज )
-
हनी ईरानी गीतकार जावेद अख्तर से शादी की थी। दोनों के दो बच्चे भी हैं। हनी ईरानी से तलाक के बाद जावेद अख्तर ने शबानी आजमी से शादी कर ली। लेकिन हनी ईरानी ने तलाक के बाद दोबारा ब्याह नहीं रचाया। (यह भी पढ़ें: हिंदू लड़की से रचाई थी शादी, इन 5 मुस्लिम एक्टर्स ने पैदा की सिर्फ दो ही संतान )
-
टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना भी अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी सुर्खियों में रहीं। पहले पति भरत नरसिंहानी से तलाक के बाद चाहत ने फरहान मिर्जा से निकाह किया था। फरहान संग भी उनका तलाक हो गया। फरहान से तलाक के बाद चाहत खन्ना ने दोबारा शादी नहीं की। (यह भी पढ़ें: अर्चना पूरन सिंह से डिंपी गांगुली तक: पहली शादी में मिला दर्द, तलाक के बाद दोबारा बसाया घर )
