-

Dharmendra Bobby Deol Tanya: धर्मेंद्र के दो बेटे हैं जो किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। सनी देओल (Sunny Deol) ने पूजा से शादी की है। बॉबी देओल (Bobby Deol) की शादी मशहूर बिजनेसमैन देवेंद्र आहूजा की बेटी तान्या (Tanya Deol) से हुई है। बॉबी के ससुर अपनी पत्नी से बिना तलाक (Divorce) अलग हो गए थे। दरअसल धर्मेंद्र के छोटे समधी खुद से करीब 20 साल छोटी एयरहोस्टेस पर दिल हार बैठे थे जिसने उनकी शादीशुदा जिंदगी बर्बाद कर दी थी।
-
बॉबी देओल के ससुर देवेंद्र आहूजा के तीन बच्चे हैं। बेटे का नाम विक्रम और बेटियों के नाम मुनीषा और तान्या है। बॉबी की शादी तान्या से हुई है।
-
साल 1995 में देवेंद्र आहूजा खुद से 20 साल छोटी एयर होस्टेस से दिल लगा बैठे थे। इस अफेयर की खबर ने परिवार में हंगामा मचा दिया था। पहले तो बॉबी के सास ससुर में लड़ाइयां हुईं और फिर कुछ समय बाद देव आहूजा पत्नी को छोड़ गर्लफ्रेंड संग दूसरी जगह रहने लगे। (यह भी पढ़ें: घर तोड़ने और पति छीनने तक के लगे आरोप, दूसरी पत्नी बनकर बेहद खुश हैं ये 5 एक्ट्रेसेज )
-
पिता की इस हरकत का बेटे ने विरोध किया। बात इतनी बिगड़ी की तान्या के पिता ने उनके भाई को अपनी संपत्ति से बेदखल कर दिया।
-
बड़ी बेटी मुनीषा भी पिता के रवैये से परेशान हो गई थीं। तान्या की बहन की शादी में देवेंद्र आहूजा ने शर्त रख दी की अगर उनकी पत्नी और बेटे को नहीं बुलाया जाएगा तभी वह शादी में शरीक होंगे। मुनीषा ने पिता की शर्त मानने से इनकार कर दिया था। (यह भी पढ़ें: 26 साल की उम्र में धर्मेंद्र की प्रेग्नेंट एक्ट्रेस ने किया था रेप सीन, शूट के दौरान रोईं, उल्टियां भी हुईं )
-
देवेंद्र अहूजा की पत्नी मर्लेना पति से अलग होकर अपने बेटे के साथ रहने लगीं। देवेंद्र आहूजा ने अपने बेटे के हिस्से की संपत्ति बेटी तान्या और दामाद बॉबी को दे दी।
-
परिवार में सिर्फ बॉबी और तान्या ही ऐसे थे जिन्होंने अपने पिता के लव अफेयर पर कोई आपत्ति दर्ज नहीं कराई। बल्कि वह हमेशा उनके साथ खड़े रहे। (यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में रातभर रोती रहती थीं धर्मेंद्र की बेटी, परेशान हो गई थीं सनी देओल की मां )
-
Photos: Social media