-  
  हम इंसानों में तो बदला लेने की भावना आम बात है, लेकिन क्या कभी आपने किसी पक्षी के बदला लेने की कहानी सुनी है? पक्षी विशेषज्ञों का कहना है कि कौवे में इंसानों से बदला लेने की क्षमता भी होती है। एक अध्ययन के अनुसार, अगर कौवे किसी इंसान से दुश्मनी पाल लें, तो वे उसे 7 साल तक याद रख सकते हैं और समय आने पर बदला लेने का प्रयास भी करते हैं। (Photo Source: Pexels)
 -  
  यह जानकारी वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी के एनवायरमेंटल साइंटिस्ट प्रोफेसर जॉन मार्जलफ की रिसर्च से सामने आई है। 2006 में, उन्होंने एक प्रयोग किया ताकि यह जान सकें कि क्या कौवे सच में बदला लेते हैं। प्रोफेसर जॉन ने एक डरावना ‘डेमन मास्क’ पहनकर सात कौवों को एक जाल में फंसाया और उनकी पहचान के लिए उनके पंखों पर निशान बना दिए। फिर उन्हें बिना किसी हानि के छोड़ दिया। (Photo Source: Pexels)
 -  
  लेकिन, इसके बाद भी कौवे उनका पीछा करने लगे। जब भी प्रोफेसर वह मास्क पहनकर कैंपस में निकलते, कौवे उन पर हमला कर देते। यहां तक कि अन्य कौवे भी उनके साथ आकर प्रोफेसर पर हमला करने लगे, और यह सिलसिला सात साल तक चलता रहा। (Photo Source: Pexels)
 -  
  2013 के बाद, धीरे-धीरे कौवों का गुस्सा कम होने लगा। फिर पिछले साल सितंबर में, 17 साल बाद, जब मार्जलफ ने मास्क पहनकर बाहर कदम रखा, तो कौवों ने उन पर न तो हमला किया और न ही उनकी ओर ध्यान दिया। प्रोफेसर मार्जलफ अब इस अद्भुत अनुभव पर अपनी रिसर्च को प्रकाशित करने की योजना बना रहे हैं। (Photo Source: Pexels)
 -  
  प्रोफेसर मार्जलफ ने अपने अध्ययन में पाया कि कौवों के मस्तिष्क का एक हिस्सा मेमल्स के ‘अमिग्डाला’ जैसा होता है, जो भावनाओं को समझने और उन्हें याद रखने के लिए जिम्मेदार होता है। उन्होंने यह पाया कि कौवे न केवल इंसानों के व्यवहार को ध्यान से देखते हैं बल्कि उन्हें पहचानने की क्षमता भी रखते हैं। (Photo Source: Pexels)
 -  
  अगर कौवे किसी इंसान को खतरे के रूप में पहचानते हैं, तो वे उस इंसान को लंबे समय तक याद रखते हैं और अपनी दुश्मनी को अपने समुदाय के अन्य कौवों तक भी पहुंचा देते हैं। ऐसा लगता है मानो वे किसी हॉरर फिल्म के दृश्य की तरह इंसानों का पीछा करते हैं। (Photo Source: Pexels)
 -  
  सिएटल के एक कंप्यूटर स्पेशलिस्ट जीन कार्टर ने भी इसे महसूस किया कि जब कौवे पूरे एक साल तक उनके घर के बाहर से उन्हें घूरते रहे। यह रिसर्च इस बात का प्रमाण है कि कौवे न केवल बुद्धिमान होते हैं, बल्कि उनमें भी इंसानों जैसी भावनाएं होती हैं। उनका याददाश्त और बदला लेने की भावना उन्हें पक्षियों की दुनिया में एक अनोखा स्थान दिलाती है। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: भारत मैं है एशिया का सबसे अमीर गांव, ग्रामीणों ने बैंक में जमा किए हैं 7000 करोड़ रुपए)