-
Rhea Chakravarti Jail: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की प्रेमिका औऱ एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ड्रग्स मामले में जेल में हैं। रिया के जेल जाने के बाद इस तरह की चर्चा है कि उनका करियर खत्म हो जाएगा। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि रिया काफी पॉपुलर हो चुकी हैं औऱ उन्हें इसका फायदा भी मिलेगा। फिलहाल इन सब बहसों के बीच आपको बताते हैं कि जेल से आने के बाद कुछ मशहूर बॉलीवुड स्टार्स का कैसा रहा करियर:
-
गैर कानूनी हथियार घर पर रखने के लिए संजय दत्त को 5 साल की सजा हुई थी। फरवरी 2016 में वह अपनी सजा पूरी कर जेल से निकले। जेल से निकलने के बाद उनकी पहली रिलीज फिल्म थी भूमि। इस फिल्म को लोगों का खूब प्यार मिला। जेल से निकलने के बाद संजय दत्त के करियर पर उनकी निजी जिंदगी का असर नहीं पड़ा। वह अभी भी बड़ी-बड़ी फिल्में कर रहे हैं।

सलमान खान ने हिट एंड रन और काले हिरण का शिकार मामले में कुछ दिन जेल में बिताए हैं। हालांकि उनका स्टारडम और फैन फॉलोइंग इतनी तगड़ी है कि जेल जाने से उनके करियर पर रत्ती भर भी फर्क नहीं पड़ा। 
गैर-जिम्मेदारी के साथ ड्राइविंग करने के जुर्म में जॉन अब्राहम को 15 दिन जेल में बिताने पड़े थे। जेल की सजा ने जॉन के करियर पर कभी कोई असर नहीं डाला। उनका करियर जेल जाने से पहले भी ठीक चल रहा था औऱ रिहा होने के बाद भी अच्छा चल रहा है। 
फरदीन खान कोकीन रखने और सप्लाई करने के जुर्म में जेल की सजा काट चुके हैं।जेल से निकलने के बाद भी उनका करियर सामान्य ही रहा। फिलहाल वह फिल्मों से दूर हो चुके हैं। -