-
CHSL Tier 2 Exam Result: कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त स्नातक परीक्षा की तरह सीएचएसएल परीक्षा का आयोजन भी करता है और हाल ही में एसएससी ने सीएचएसएल स्टेज-2 परीक्षा का आयोजन किया था। परीक्षा के बाद से परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार इसके रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि अब जल्द ही उनका इंतजार खत्म होने वाला है। आगे की स्लाइड्स में देखें कब घोषित होंगे परीक्षा परिणाम।
-
CHSL Tier 2 Exam Result: बताया जा रहा है कि एसएससी नए साल पर उम्मीदवारों को अच्छी खबर दे सकता है और 2 जनवरी 2017 को इस परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षार्थी अपने रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा के नतीजे देख सकते हैं।
-
CHSL Tier 2 Exam Result: इस परीक्षा के रिजल्ट घोषित होने के बाद पास होने वाले उम्मीदवारों को आगे की प्रक्रिया में भाग लेना होगा, जबकि असफल उम्मीदवार इस प्रक्रिया से बाहर हो जाएंगे। उसके बाद इंटरव्यू के प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।
-
CHSL Tier 2 Exam Result: इस रिजल्ट के बाद 7 जनवरी 2017 से 5 फरवरी के बीच सीएचएसएल 2017 का आयोजन किया जाएगा, जिसके परीक्षा प्रवेश पत्र भी आज जारी कर दिए गए हैं, जो कि आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं।
-
CHSL Tier 2 Exam Result: वहीं सीएचएसएल टियर-2 परीक्षा का आयोजन 9 अप्रैल को किया जाएगा। इस परीक्षा के माध्यम से 5133 पदों पर नियुक्ति की जाएगी, जिसमें एलडीसी, डीईओ, पोस्टल असिस्टेंट के पद शामिल है।
-
CHSL Tier 2 Exam Result: कैसे देखें रिजल्ट- अगर आप भी अपना रिजल्ट देखना चाहते हैं तो सबसे पहले वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं और इस परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद मेरिट लिस्ट के आधार पर रिजल्ट देख लें।