-
स्टाफ सलेक्शन कमीशन ने उम्मीदवारों का इंतजार खत्म करते हुए संयु्क्त ग्रेजुएट लेवल प्रतियोगी परीक्षा के पहले चरण की परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। एसएससी ने कल यानि 8 नवंबर 2016 को इस परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए। इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार रिजल्ट घोषित होने के बाद अपने आधिकारिक साइट पर अपने नतीजे देख सकते हैं।
-
एसएससी ने पहले ही नोटिफिकेशन जारी करते हुए रिजल्ट घोषित होने की तारीखों का ऐलान कर दिया था। एसएससी ने अधिसूचना में कहा था कि परीक्षा के नतीजे नवंबर में 8 तारीख को जारी कर दिए जाएंगे और उसके बाद एसएससी ने तय कार्यक्रम के अनुसार नतीजे घोषित कर दिए।
-
हालांकि इससे पहले भी रिजल्ट घोषित होने के अलग-अलग तारीखें आ चुकी थी, लेकिन उस दिन रिजल्ट घोषित नहीं हुए और आधिकारिक सूचना के मुताबिक ही रिजल्ट घोषित किए गए। इस परीक्षा में 38 लाख लोगों ने आवेदन किया था।
-
इस परीक्षा में पास होने वाले वाले उम्मीदवारों को टियर-2 परीक्षा में बैठना होगा और टियर-2 परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू के लिए उन्हीं लोगों को बुलाया जाएगा जो टियर-2 परीक्षा में पास होंगे।
-
एसएससी के नोटिफिकेशन के अनुसार 30 नवंबर 2016 से 2 दिसंबर 2016 के बीच टियर-2 परीक्षा का आयोजन किया जा सकता है। बता दें कि एसएससी ने 27 अगस्त 2016 से 11 सिंतबर के बीच इस परीक्षा का आयोजन किया था। इस परीक्षा को 96 शहरों में 415 परीक्षा केंद्रों पर करवाया गया था जिसमें 15 लाख लोगों ने भाग लिया था। वहीं श्रीनगर में इस परीक्षा का आयोजन 25 सितंबर 2016 को किया गया था।
-
एसएसएसी ने विभिन्न विभागों में 4874 पदों पर नियुक्ति के लिए यह परीक्षा करवाई थी। साथ ही इस बार एसएससी ने सीजीएल परीक्षा के प्रश्न पत्र में भी बदलाव किया था। पहले जहां इस परीक्षा में 200 सवाल होते थे और उन्हें हल करने के लिए उम्मीदवार के पास 2 घंटे का समय होता था, इस बार के पेपर में 100 सवाल थें और इन्हें हल करने के लिए उम्मीदवार के पास 75 मिनट का समय था।
-
कैसे देखें रिजल्ट- अगर आपने भी इस परीक्षा में भाग लिया है तो एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और उसके बाद लेटेस्ट न्यूज वाले सेक्शन में इस परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद अपने रोल नंबर के अनुसार अपने रिजल्ट देख लें।