-
नई दिल्ली से श्रीनगर के बीच चलने वाली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को लेकर यात्री काफी समय से इंतजार कर रहे हैं जो अब खत्म होने वाली है। सब कुछ ठीक रहा तो ये ट्रेन 25 जनवरी 2025 से शुरू कर दी जाएगी। (Photo: Pexels)
-
नई दिल्ली-श्रीनगर वंदे भरत का कई स्टेशनों पर स्टॉपेज है लेकिन एक रेलवे स्टेशन बेहद ही खास है। यहां के कुदरती पानी को लोग दवा के रूप में इस्तेमाल करते हैं। आइए जानते हैं कौन सा है ये स्टेशन और क्यों यहां का पानी इतना खास है। (Photo: Pexels)
-
ये संगलदान रेलवे स्टेशन है जहां पर वंदे भारत ट्रेन का स्टॉपेज है। इसी के बाद बनिहाल आता है। संगलदान कुदरती पानी को लेकर काफी मशहूर है। यहीं पर हॉट स्प्रिंग वॉटर है जिसे लोग तत्ता पानी (Tata Pani) कहते हैं। (Photo: Pexels)
-
तत्ता पानी एक गर्म पानी का झरना है जो संगलदान के रामबन में स्थित है और कश्मीरियों में ये मान्यता है कि इस पानी में नहाने से त्वचा और हड्डियों से जुड़े रोगों से छुटकारा मिलता है। (Photo: Pexels) कश्मीर के ‘लाल सोने’ की डिमांड पूरी दुनिया में, किसे कहते हैं और ईरान से क्या है नाता?
-
कश्मीर के कई इलाकों से खासकर कुलगाम और अनंतनाग जिले से जुलाई और अगस्त के महीनों में इन बीमारियों के इलाज के लिए नहाने आते हैं। (Photo: Pexels)
-
यह स्थान सल्फर झरने के लिए प्रसिद्ध है जिसके पानी में चमत्कारी उपचार शक्तियां मानी जाती हैं। यह रामबन शहर से लगभग 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। (Photo: Pexels)
-
हर साल जून से नवंबर के अंत तक हजारों लोग इस पवित्र झरने में डुबकी लगाने के लिए आते हैं। पंजाब से भी हर साल काफी लोग यहां नहाने के लिए आते हैं। (Photo: Pexels)
-
त्वचा रोग के अलावा लोगों का मानना है कि गठिया जैसी समस्याओं से भी छुटकारा मिलता है। (Photo: Pexels)
-
बता दें कि, संगलदान में ही 7.1 किलोमीटर का रेलवे टनल है जहां ट्रेन सुरंग के अंदर से होकर गुजरती है। इस टनल को साल 2010 में बनाया गया था। (Photo: Pexels) किस शहर को कहते हैं ‘सिटी ऑफ प्राइम मिनिस्टर’, देश को दे चुका है 7 प्रधानमंत्री