कर्नाटक के धारवाड़ जिला स्थित पैतृक गांव बेतादुर में शुक्रवार को सियाचिन के जांबाज लांस नायक हनमनथप्पा कोप्पड़ का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। वीर सपूत को अंतिम विदाई देने के लिए पूरा धारवाड़ उमड़ पड़ा। इसके अलावा कई अन्य जगहों पर देशवासियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। आपको बता दें कि शहीद लांस नायक का शव गुरुवार रात हुब्बली लाया गया था। -
कर्नाटक के हुब्बली स्थित नेहरू स्टेडियम में हनमनथप्पा को अंतिम श्रद्धांजलि दी गई।
-
हनमनथप्पा की अंतिम विदाई में सैकड़ों लोग शामिल।
-
अमृतसर में हनमनथप्पा को लोगों को इस अंदाज में भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
-
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भी लोगों ने लांस नायक हनमनथप्पा को श्रद्धांजलि दी।
-
आर्मी चीफ जनरल दलबीर सिंह सुहाग, एयर चीफ मार्शल अरुप राहा, नेवी चीफ एडमिरल रॉबिन के धवन ने गुरुवार को हनमनथप्पा को श्रद्धांजलि दी। फोटो-PTI
-
हनमनथप्पा जब दिल्ली में सेना के अस्पताल में भर्ती थे, तब पीएम नरेंद्र मोदी भी उनसे मिलने गए थे। हनुमनथप्पा कोप्पड़ की मृत्यु पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक प्रकट करते हुए कहा कि हनुमनथप्पा हमें ‘उदास और व्यथित’ छोड़ गए हैं। सियाचिन में आए हिमस्खलन में बर्फ की मोटी परत के नीचे दबे हनुमनथप्पा को छह दिन बाद जीवित बाहर निकाला गया था।
