-
बहुत से टीवी एक्टर्स ऐसे हैं जिनकी ना सिर्फ एक्टिंग दमदार है बल्कि उनकी आवाज भी शानदार है। ये एक्टर्स टॉलीवुड से हॉलीवुड तक की कई फिल्मों के किरदारों को अपनी आवाज से अमर बना चुके हैं। ऐसा ही एक नाम है शरद केलकर का। शरद केलकर ने बाहुबली में प्रभास के लिए आवाज दी थी। इसके अलावा वह विन डीजल, जेसन क्लार्क और जेसन स्टेथम के अलावा कई हॉलीवुड स्टार्स के लिए डबिंग भी कर चुके हैं। (Photos: Social Media)
-
रोहित रॉय ने 'Guardians of the Galaxy Vol. 2', 'Avengers: Infinity War' और 'Avengers: Endgame' में पीटर क्विल और स्टार लॉर्ड के किरदारों को आवाज दी।

हॉलीवुड सुपरहिट आयरन मैन में रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने मुख्य किरदार निभाया था। इसके हिंदी संस्करण में शाहिद कपूर के पिता औऱ टीवी एक्टर राजेश खट्टर ने आयरनमैन के लिए अपनी आवाज दी थी। राजेश एक बहतरीन वॉइसओवर आर्टिस्ट और स्क्रीनराइटर भी हैं। 
जॉय सेन गुप्ता ने कैप्टन अमेरिका के हिंदी किरदार को अपनी आवाज दी है। -
'अवेंजर्स' में थॉर का किरदार निभाने वाले क्रिस हेम्सवर्थ के लिए फिल्म के हिंदी वर्जन में सप्तर्षि घोष ने अपनी आवाज दी है।
-
'थॉर रैग्नारॉक’ और ‘अवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर' में थॉर के किरदार के लिए गौरव चोपड़ा ने भी अपनी आवाज दी है।