-
Sharad Kelkar Birthday: मनोरंजन जगत में शरद केलकर का नाम काफी पॉपुलर है। छोटे पर्दे से करियर की शुरुआत करने वाले शरद केलकर ने बॉलीवुड फिल्मों और ओटीटी पर अपनी दमदार एक्टिंग से हर किसी को अपना फैन बनाया। (Photo: Sharad Kelkar Insta)
-
7 अक्टूबर 1976 को मध्यप्रदेश के ग्वालियर में जन्मे शरद को कई बार फिल्मों और वेब सीरीज में कम स्क्रीन टाइम मिला, बावजूद इसके उन्होंने गहरी छाप छोड़ी। आइए डालते हैं एक्टर के ऐसे ही कुछ किरदारों पर एक नजर:
-
शरद केलकर ने अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी में एक किन्नर की भूमिका निभाई थी। 15 मिनट के इस किरदार में शरद छा गए थे। (Still From Movie)
-
साल 2017 में संजय दत्त की फिल्म आई थी जिसका नाम भूमि था। फिल्म में शरद केलकर भी थे। शरद ने नेगेटिव रोल प्ले किया था। संजय दत्त के इर्द-गिर्द घूमती इस फिल्म में शरद केलकर ने खलनायक की भूमिका बहुत दमदार तरीके से निभाई थी। (Still From Movie)
-
अजय देवगन स्टारर फिल्म तानाजी में छत्रपति शिवाजी के छोटे से किरदार में शरद केलकर को लोगों ने खूब पसंद किया। (Still From Movie)
-
रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण की सुपरहिट फिल्म गोलियों की रास लीला – राम लीला में शरद ने कांजी भाई के बेहद छोटे किरदार में अपनी गहरी छाप छोड़ी थी। (Still From Movie)
-
अजय देवगन और इमरान हाशमी की फिल्म बादशाहो में शरद केलकर ने इंस्पेक्टर दुर्जन का जबरदस्त किरदार निभाया था। फिल्म में उनका रोल कुछ मिनटों का ही था। (Still From Movie)
-
मनोज बाजपेयी की बहुचर्चित वेब सीरीज द फैमिली मैन में शरद केलकर ने अरविंद नाम के कम स्क्रीन टाइम वाले किरदार से खूब तारीफें बटोरीं। (Still From The Family Man)