-
IPL की लोकप्रियता का आलम ये है कि हर बीतते साल के साथ इस टूर्नामेंट संग बड़े-बड़े नाम जुड़ते जा रहे हैं। हालांकि सफलता के चरम पर बैठे इस लीग पर कई दाग भी लगे। इसमें मैच फिक्सिंग, खिलाड़ियों के बीच विवाद और छेड़छाड़ के मामले शामिल हैं। आईपीएल की चीयरलीडर्स ने भी बीते सालों में कुछ ऐसे खुलासे किये जिनके बारे में लोगों को पता नहीं होगा। आइए जानते हैं चीयरलीडर्स द्वारा बताए गए IPL के 6 डार्क सीक्रेट्स(Photos: BCCI & Social Media) :
-
नस्लभेद: देखा गया है कि चीयरलीडर्स ज्यादातर विदेशी मूल की औऱ गोरी होती हैं। कुछ चीयरलीडर्स ने इसपर मीडिया में बताया था कि आयोजक किसी भी अश्वेत लड़की को चीयरलीडिंग टीम में नहीं रखना चाहते हैं। कुछ चीयरलीडर्स ने यह भी कहा था कि आयोजक नहीं चाहते कि भारतीय लड़कियां स्किनी आउटफिट पहनें, यह भी एक तरह का नस्लवाद है। चीयरलीडर्स ने कहा था कि इस तरह के नस्लभेद के कारण कई प्रतिभाशाली लड़कियों को मौका नहीं मिल पाता है।
-
बॉलीवुड से रिश्ता: अधिकतर चीयरलीडर्स बॉलीवुड की फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। चीयरलीडर्स ने बताया था कि जो कंपनी आईपीएस को चीयरलीडर्स देती है वही बॉलीवुड में डांस ट्रुप्स भी सप्लाई करती है। इस कारण बहुत सी चीयरलीडर्स को फिल्मों में काम करने का मौका भी मिल जाता है।
-
आईपीएल की पार्टियों में बदतमीजी: खिलाड़ियों को रिफ्रेश करने के लिए देर रात तक आईपीएल पार्टियां चलती हैं। इनमें चीयरलीडर्स को भी शामिल किया जाता है। एक बार गैब्रिएला पसक्लोत्तो नाम की एक चीयरलीडर ने खुलासा किया था कि कुछ ऑस्ट्रेलियाई और दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों ने नशे में होने के कारण उसके साथ अनुचित व्यवहार किया। ऐसी अटकलें भी थीं कि मैच फिक्सिंग की चर्चा भी पार्टियों में होती है।
-
भुगतान की समस्या: कुछ साल पहले राजस्थान रॉयल्स की दो चीयरलीडर्स ने खुलासा किया था कि कभी-कभी उनके भुगतान समय पर जारी नहीं किए जाते हैं। उन लोगों ने उन जरूरी चीजों की उपलब्धता ना होने को लेकर भी शिकायत की थी जो कि उनकी यात्रा के दौरान होनी चाहिए।
-
गंदे होटल: कुछ चीयरलीडर्स इस बात का खुलासा भी कर चुकी हैं कि उन्हें ठहरने के लिए ज्यादातर एक-स्टार होटल ही आवंटित किए जाते हैं। इनमें पर्याप्त सुविधाएं नहीं होती हैं। कुछ ने यह कह कर चौंका दिया था कि होटलों में उनके कमरे बहुत गंदे होते हैंऔर साथ ही कमरे में इधर उधर जानवरों के मल पड़े रहते हैं।
-
शोषण: IPL में उत्पीड़न की घटनाओं पर कई बार चीयरलीडर्स ने अपनी नाराजगी जताई है। कई बार ऐसा हुआ है जब उन्होंने सुरक्षा चिंताओं को उठाया। हालांकि, अधिकारियों ने कभी भी उनके समाधान पर काम करने की कोशिश नहीं की है। एक चीयरलीडर ने मीडिया को बताया ता कि ज्यादातर भारतीय दर्शक उन्हें सेक्स डॉल्स समझते हैं। आयोजक भी उन्हें असहज कपड़े पहनने के लिए देते हैं जो ठीक से डिज़ाइन तक नही किये जाते।