-
14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से भारतीयों में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश भड़का हुआ है। लोग जगह-जगह पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए रैलियां निकाल रहे हैं तो वहीं कुछ लोग अलग ही तरीके से विरोध कर रहे हैं। इन लोगों के विरोध का तरीका सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। चिकन की दुकान चलाने वाला एक शख्स पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाने वालों को छूट दे रहा है। अमृतसर में स्थानीय लोगों ने पाकिस्तान के विरोधस्वरूप पाकिस्तानी झंडे को बीच सड़क पर बिछा दिया ताकि दिल्ली-लाहौर बस उसी के ऊपर से गुजरे। न चाहते हुए भी बस के ड्राइवर को ऐसा करना पड़ा।
-
अंजल सिंह छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में सड़क किनारे चिकन का ठेला लगाते हैं। अंजल सिंह ने अपनी इस दुकान पर पोस्टर लगा रखा है कि जो भी पाकिस्तान मुर्दाबाद कहेगा उसे चिकन लेग पीस पर 10 रुपए की छूट मिलेगी। सोशल मीडिया पर अंजल सिंह के विरोध के इस तरीके की खूब तारीफ हो रही है। लोग उनके इस कदम की सराहना कर रहे हैं।
पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा था। ये वीडियो अमृतसर का बताया गया। यहां स्थानीय लोगों ने पाकिस्तानी झंडे को बीच सड़क पर बिछा दिया ताकि दिल्ली-लाहौर बस उसी के ऊपर से गुजरे। न चाहते हुए भी बस के ड्राइवर को ऐसा करना भी पड़ा। सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स जूते बेच रहा है। जूते बेचने के साथ-साथ वह पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगा रहा है। इतना ही नहीं वह आसपास के लोगों से भी पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाने के लिए कहता है। -
कुछ लोग सड़कों पर पाकिस्तान का झंडा पेंट कर दे रहे हैं।
-
एक जगह पब्लिक टॉयलेट के अंदर ही जमीन पर पाकिस्तान का झंडा बना दिया गया।