-
सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है। इस पूरे माह में उपासक उनकी पूजा-आराधना करते हैं। मान्यता है कि सच्चे मन से की गई पूजा से महादेव प्रसन्न होते हैं और उपासक पर उनकी कृपा बरसती है। (Photo: Freepik) यह भी पढ़ें- सावन के 7 चमत्कारिक उपाय, नौकरी से व्यापार तक में मिल सकती है उन्नति
-
लेकिन यह बहुत ही कम लोगों को पता है कि सावन के महीने में शिव जी के साथ ही महाबली हनुमान जी की भी पूजा की जाती है जो बेहद ही फलदायी है। (Photo: Indian Express)
-
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हनुमान जी शिव के रूद्रावतार हैं। ऐसे में सावन के महीने में हर मंगलवार को उनकी पूजा कर विशेष कृपा पा सकते हैं। (Photo: Unsplash)
-
सावन के माह में हनुमान जी की पूजा करने से संकटमोचन और महादेव दोनों का ही आशीर्वाद प्राप्त होता है। (Photo: Pexels) यह भी पढ़ें- सावन में गंगाजल से जुड़ी कौन-कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए?
-
हनुमान जी की सावन में पूजा क्यों है जरूरी?
रक्षा
हनुमान जी को संकटमोचक भी कहा जाता है और अगर कठिन समय से गुजर रहे हैं तो सवन के महीने में हनुमान जी की पूजा जरूर करनी चाहिए। मान्यता है कि सावन के मास में नियमित हनुमान चालीसा और पूजा से उपासक को संकट से मुक्ति मिलती है। (Photo: Pexels) -
एकाग्रता
जहां महादेव ध्यान और योग तो वहीं हनुमान जी भक्ति और सेवा के प्रतीक हैं। ऐसे में दोनों की पूजा करने से साधक को मानसिक शांति मिलती है और एकाग्रता बढ़ती है। (Photo: Pexels) -
दोषों से मुक्ति
जो लोग राहु, केतु और शनि जैसे ग्रहों के प्रभाव से परेशान हैं उन्हें सावन के महीने में हनुमान जी की पूजा जरूर करनी चाहिए। मान्यताओं अनुसार इस मास में हनुमान जी की नियमित पूजा करने से ग्रह दोषों से मुक्ति मिल सकती है। (Photo: Freepik) यह भी पढ़ें- शिव के इन 6 आध्यात्मिक मंत्रों से करें खुद को शुद्ध, सावन में जाप करना होता है बेहद फलदायी -
शत्रु से छुटकारा
अगर कोई अपने शत्रु से परेशान है तो उसे सावन के महीने में हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए और मंगलवार को उन्हें चोला चढ़ाएं। साथ ही हनुमान जी के सामने चमेली के तेल का दीपक जलाकर रखें और गुलाब के फूलों की माला और इत्र अर्पित करें। इससे शत्रु बाधा से मुक्ति मिल सकती है। (Photo: Pexels) -
धन हानि से छुटकारा
धन से जुड़ी कोई परेशानी है तो सावन के महीने में बड़ के पत्ता पर श्रीराम लिख कर और राम स्तोत्र का पाठ करने से छुटकारा मिल सकता है। (Photo: Unsplash) -
कैसे करें पूजा
सावन में अगर रुद्राभिषेक करा रहें हैं तो इस दौरान हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करना चाहिए। वहीं, शिव मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति है तो दोनों के समक्ष बैठकर संयुक्त आराधना करने से विशेष लाभ मिल सकता है। (Photo: Pexels) यह भी पढ़ें- प्रेमानंद महाराज ने बताया सावन में कैसे खुश होते हैं ‘महादेव’, किस तरह करनी चाहिए पूजा?
