-

Web Series actress OTT: ओटीटी ने तमाम अभिनेत्रियों को पहचान दिलाई है। ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं सपना सप्पू। सपना सप्पू (Sapna Sappu) ने करीब 100 फिल्मों में काम किया है, लेकिन उन्हें असल पहचान मिली वेब सीरीज सपना भाभी (Sapna Bhabhi) से। फैंस उन्हें अब सपना भाभी के नाम से ही जानते हैं। आइए जानते हैं सपना भाभी का किरदार निभाने वालीं ओएक्ट्रेस सपना सप्पू से जुड़ी कुछ बातें:
-
सपना सप्पू ने अपना एक्टिंग करियर साल 1990 की फिल्म गुंडा से की थी. इस फिल्म में वह बॉलीवुड सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती संग नजर आई थीं।
-
सपना ने 2012 में गुजरात में वडोदरा के रहने वाले बिल्डर राजेश गोयल से शादी की थी। दोनों के एक बेटा है।
-
सपना सप्पू अपने पति से अब अलग हो चुकी हैं। वह अपने बेटे के साथ मुंबई में रहती हैं।
-
सपना सप्पू ने 90 से ज्यादा बी और सी ग्रेड की फिल्में की हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी वह काफी सक्रिय हैं।
-
सपना सप्पू ने ‘सपना भाभी’ के अलावा ‘तांक-झांक’, ‘लव लस्ट ड्रामा’, ‘सपना के अंगूर’ और ‘बॉस’ जैसी वेब सीरीज में काम किया है।
-
सपना सप्पू ने अपनी पहचान एक बोल्ड एक्ट्रेस के तौर पर बनाई है. पहले फिल्मों में बोल्ड सीन किये और अब ओटीटी पर अपनी अदाकारी से लोगों के बीच पॉपुलर हो चुकी हैं।