-
बॉलीवुड के मुन्नाभाई, संजय दत्त जेल से छूटने के बाद अपनी फैमली के साथ टाइम बिताकर काफी खुश हैं। अपनी इस खुशी को वह लगातार सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के साथ शेयर भी करते हैं। हाल में संजय सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही एक्टिव भी रहते हैं। देखिए उनकी शेयर की हुई कुछ फोटोज-
इस फोटो को संजय ने जेल से निकलने के बाद पोस्ट किया था। इसके साथ उन्होंने लिखा था, 'फरवरी 2016, मैं 23 साल बाद एक आजाद शख्स की तरह बाहर आया हूं। 3 साल बाद अपने बच्चों को देखकर बहुत खुश हूं।' (फोटो- इंस्टाग्राम) -
संजय ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा – मैं और मेरे जीवन के तीन अनमोल हीरे, मैं इनके साथ हूं और बेहद खुश हूं। (फोटो- इंस्टाग्राम)
-
इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा, 'मेरा सपोर्ट सिस्टम। मेरे खूबसूरत पत्नी। हम पिछले जन्म में भी साथ थे।' (फोटो- इंस्टाग्राम)
-
इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा, 'मेरा सपोर्ट सिस्टम। मेरे खूबसूरत पत्नी। हम पिछले जन्म में भी साथ थे।' (फोटो- इंस्टाग्राम)
मान्याता संजय दत्त की तीसरी पत्नी हैं। इससे पहले उन्होंने 1987 में रिचा शर्मा से शादी की थी। कैंसर के चलते हुई रिचा की मौत के बाद संजय ने रिया से शादी की थी जिनसे 2005 में उनका तलाक हो गया था। (फोटो- इंस्टाग्राम) -
संजय दत्त का नाम माधुरी दीक्षित के अलावा एक्ट्रेस-मॉडल लीजा रे और मॉडल नादिरा से भी जुड़ा था। (फोटो- इंस्टाग्राम)
-
संजय के तीन बच्चे हैं। जिनमें से सबसे बड़ी त्रिशला हैं। वह उनकी पहली पत्नी रिचा की बेटी हैं। त्रिशला फिलहाल अमेरिका में रहती हैं। तीसरी पत्नी मान्यता से संजय के दो जुड़वां (बेटी इकरा और बेटा शाहरान) बच्चे हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)