-
बॉलीवुड में कई ऐसे कलाकार हैं जो अपनी पंक्चुआलिटी औऱ प्रोफेशनलिज्म के लिए चर्चित हैं। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के बारे में कहा जाता है कि वह समय के इथने पाबंद हैं कि कई बार सेट पर वह गार्ड से भी पहले पहुंच जाते। यही हाल अक्ष कुमार (Akshay Kumar) और आमिर खान (Amir Khan) का भी है। वह भी अपनी पंक्चुआलिटी के लिए फेमस हैं। वहीं कई कलाकार ऐसे भी हैं जो अपनी लेटलतीफी के लिए बदनाम हैं। आइए डालते हैं ऐसे ही कुछ कलाकारों पर एक नजर:
-
शाहरुख खान
-
करीना कपूर
-
रणवीर सिंह
-
सलमान खान
-
रणबीर कपूर
-
काजोल
-
गोविंदा