-
सहारा इंडिया समूह के मुखिया सुब्रतराय सहारा की मां, 95 वर्षीय, छबि राय का पार्थिव शरीर शनिवार को लखनऊ में पंचतत्व में विलीन हो गया। उनकी अत्येष्टि पूरे धार्मिक विधि विधान के साथ गोमती के किनारे स्थित बैकुण्ठ धाम में हुई। (Source: PTI)
श्रद्धांजलि देने पहुंचने वालों में फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एवं वरिष्ठ मंत्री शिवपाल यादव तथा कांग्रेस नेता राजबब्बर भी शामिल थे। (Source: PTI) -
सहारा प्रमुख की मां छबि राय का लम्बी बीमारी के बाद शुक्रवार को निधन हो गया था। शनिवार को सहारा प्रमुख को सांत्वना देने पहुंचे कांग्रेसी नेता राज बब्बर और प्रमोद तिवारी। (Source: PTI)
-
स्वर्गीय छबि राय के पार्थिव शरीर को अन्तिम दर्शन के लिए उनके आवास सहारा शहर में रखा गया था, जहां सुबह से ही श्रद्वांजलि देने वालो का तांता लगा रहा।(Source: PTI)
-
उनकी शव यात्रा में बडी संख्या में सहारा इंडिया के कार्यकर्ताओं एवं अधिकारियों तथा उनके परिजन भी मौजूद रहे। (Source: PTI)
-
अमिताभ और अभिषेक सुब्रत रॉय की दिवंगत मां को श्रद्धांजलि देते हुए। (Source: PTI)
मां की चिता को अग्नि देते सहारा प्रमुख सुब्रत राय। (Source: PTI) -
अमिताभ से बातचीत करते सुब्रत रॉय। (Source: PTI)
सुब्रत रॉय मां की अत्येष्टि में शामिल होने के लिए शुक्रवार देर रात लखनऊ पहुंच गए। (Source: PTI) -
अंतिम संस्कार के बाद लौटते सुब्रत रॉय। (Source: PTI)
