-
जापान में 'गाइजिन' का मतलब होता है 'विदेशी', रॉयल एनफील्ड का यह लुक भी कुछ ऐसा ही एहसास कराता है। रॉयल एनफील्ड के दीवानों के लिए यह जानना जरूरी है कि रॉयल एनफील्ड का यह लुक कस्टमाइज किया गया है। बाइक्स से लेकर हेलीकॉप्टर तक कस्टम डिजाइन करने वाली बैंगलोर स्थित बुलेटियर कस्टम्स ने इसे डिजाइन किया है। बुलेटियर कस्टम्स की तरफ से 'गाइजिन' लेटेस्ट बाइक है। इंटरनेट से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बाइक्स के लिए बुलेटियर कस्ट्म्स की प्राइज रेंज 1 लाख रुपये से शुरू होती है, यानी आपको अपनी बाइक कस्टमाइज करानी है तो कम से कम इतनी रकम खर्च करने के लिए रखें। गाइजिन का लुक ऐसा है कि देखे जाते ही यह आपसे आपको चुरा लेता है। गाइजिन का लुक ऐसा लगता है कि जैसे यह सीधे साइंस फिक्शन मूवीज से आया हो, यह काफी आकर्षण और भविष्य को लेकर रखी गई दूरदृष्टी के आधार पर बनाया हुआ लगता है। (फोटो सोर्स- फेसबुक/Bulleteer Customs)
-
बाइक के फ्रंट को एलईडी लैंप्स से सजाया गया है, दो इलईडी फॉग लैंप्स इसके फ्रंट को किसी हॉलीवुड मूवी के एलियन जैसा लुक देती हैं। राइडिंग पोजिशन को ध्यान में रखते हुए इसके हैंडलबार को स्ट्रेट यानी सीधा रखा गया है, इससे आप सतर्क बैठकर राइडिंग का लुत्फ ले सकेंगे। रीयर यानी बाइक के पिछले हिस्से की टेल लैंप भी एलईडी है। गाइजिन का पिछला टायर भी इसके स्टाइल स्टेटमेंट में चार चांद लगाता है, इससे बाइक दमदार और बिंदास नजर आती है। (फोटो सोर्स- फेसबुक/Bulleteer Customs)
-
बाइक रियर के अलावा एक और चीजे जो इसे धांसू लुक देती है, वह है इसकी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट, इसे बाइक में पीछे बाईं ओर लटकाया गया है। गाइजिन में ट्विन पोर्ट एग्जॉस्ट सिस्टम यानी दो साइलेंसर लगाए गए हैं, जिनका मैट ब्लैक फिनिश इसे और भी आकर्षक बना देता है। बाइक के अगले पहिए में डिस्क ब्रेक दिया गया है। इस फ्यूल टैंक यानी टंकी पर सफेद रंग से 'गाइजिन' लिखा गया है। गाइजिन को ऑल ब्लैक थीम पर बनाया गया है जोकि इसे एक माचो लुक देती है और बाइक इसके लायक भी है। इस वाली बाइक में अलॉय व्हील लगाए गए हैं। (फोटो सोर्स- फेसबुक/Bulleteer Customs)