-
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) से लेकर शिव नाडर (Shiv Nadar) तक कुछ ऐसे भारतीय उद्योगपति हैं जिनकी चर्चा पूरी दुनिया में होती है। चर्चा में सिर्फ ये भारतीय धनकुबेर ही नहीं रहते बल्कि इनकी अरबपति बेटियां भी रहती हैं। आइए जानते हैं भारत के टॉप के उद्योगपतियों की कौन है बेटियां:

ईशा अंबानी मुकेश अंबानी की बेटी हैं। ईशा अंबानी का नाम एशिया की सबसे पॉवरफुल बिजनेस वुमन की लिस्ट में भी शामिल हो चुका है। ईशा अंबानी ने बिजनेसमैन आनंद पीरामल से शादी की है। -
HCL ने ऐलान किया है कि अब शिव नाडर कंपनी के चेयरपर्सन नहीं रहेंगे। शिव नाडर की जगह उनकी बेटी रोशनी नाडर (Roshni Nadar) को अब एचसीएल टेक्नोलॉजी का चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही वह 36,800 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ भारत की सबसे अमीर महिला बन गई हैं।

नीसा गोदरेज आदि गोदरेज की बेटी हैं और साथ ही उनके अरबों के कारोबार की उत्तराधिकारी भी हैं। 
पिया सिंह डीएलएफ के ओनर कुशल पाल सिंह की बेटी हैँ। डीएलएफ में पिया की करीब 500 मिलियन डॉलर की हिस्सेदारी है। पिया डीएलएफ एंटरटेनमेंट को हेड करती हैं। 
इनफोसिस के संस्थापक एन नारायण मूर्ति की बेटी का नाम अक्षता मूर्ति है। अक्षता की शादी ब्रिटेन के वित्तमंत्री से हुई है। अक्षता की पिता की कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी है।