
Mukesh Ambani Nita Ambani: रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance) के हेड मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता का रसूख पूरी दुनिया में है। दुनिया के ताकतवर से ताकतवर इंसान उनके नाम से परीचित है। आज दोनों इस मुकाम पर हैं कि जो चंद लोगों को ही नसीब होता है। देश के सबसे अमीर दंपत्ति मुकेश और नीता अंबानी ने कई सपने देखे और उसे पूरा भी कर रहे हैं। एक इंटरव्यू में नीता ने बताया था कि किस तरह से मुकेश अंबानी औऱ वह अपने सपनों को पूरा करते हैं: -
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में नीता अंबानी से पूछा गया था कि मुकेश अंबानी औऱ अपने सपनों को कैसे पूरा करते हैं और किस तरह से उसे जीते हैं।

इस सवाल के जवाब में नीता अंबानी ने कहा था कि हमारे सपनों की सफलता का मूलमंत्र पार्टनरशिप की फिलॉसफी है। हमारे रिश्ते में एक दूसरे को अपनी बातें कहने का पूरी आजादी है औऱ सामने वाला उसकी बातों को सुनने के साथ ही उससे हर चीज पर चर्चा भी करता है। -
इंटरव्यू में नीता अंबानी ने बताया था कि मुकेश हमेशा मेरे फैसलों में साथ देते हैं। वह मेरे हर प्रोजेक्ट में मेरे साथ खड़े रहते हैं औऱ मुझे मोटिवेट करते हैं। वह मुझे मेरा बेस्ट देने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।
-
बकौल नीता अंबानी एक पति-पत्नी के तौर पर और बच्चों के पैरेंट्स होने के नाते भी हम हमेशा एक दूसरे को समझते हैं और हर चीज शेयर करते हैं।
-
सपनों को लेकर नीता अंबानी ने ये भी कहा कि हमारे लिए हमारे सपने इंडीविजुअल ना होकर पूरे परिवार के सपने हैं। हमारे सपनों में हमारे बच्चे भी रंग भरते हैं। हम इसी तरह से हमेशा अपने सपने देखते रहना और उसमें रंग भरते रहना चाहते हैं।
-
All Photos: Social Media