-
Anil Ambani – Supriya Sule: अंबानी परिवार देश के सबसे ज्यादा चर्चित परिवारों में से एक है। जहां मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) भारत के सबसे अमीर शख्स हैं वहीं अनिल अंबानी भी आए दिन अपने बिजनेस को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं। महाराष्ट्र में शरद पवार (Sharad Pawar) का परिवार भी काफी रसूख वाला है। शरद पवार एनसीपी के अध्यक्ष हैं। उनकी बेटी सुप्रिया सुले सांसद हैं तो वहीं भतीजे अजीत पवार (Ajit Pawar) महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री हैं। सुप्रिया सुले से अनिल अंबानी और टीना मुनीम की बहुत अच्छी दोस्ती है।

अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर तमाम ऐसी तस्वीरें हैं जो बताती हैं कि सुप्रिया सुले उनकी कितनी अच्छी दोस्त हैं। -
तस्वीरों में सुप्रिया सुले की अनिल अंबानी और टीना से बेहद अच्छी बॉन्डिंग नजर आती है।
-
सुप्रिया सुले अकसर अनिल अंबानी और टीना के साथ टाइम स्पेंड करती नजर आ जाती हैं।
-
यह तस्वीर करिश्मा कपूर के कजिन अरमान जैन के शादी की है।
-
सुप्रिया सुले के पति सदानंद भी अंबानी फैमिली के अच्छे दोस्त हैं।
-
टीना अंबानी सुप्रिया सुले की हर छोटी बड़ी खुशियों में शरीक नजर आती हैं।
-
सुप्रिया सुले और टीना अंबानी। (Photos: Tina Ambani Instagram)