
Mukesh Ambani Nita Ambani: मुकेश अंबानी औऱ नीता अंबानी देश के सबसे अमीर दंपति हैं। मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज उद्दोग जगत में बड़ा नाम नाम रखती है। मुकेश और नीता अंबानी जितना अपनी प्रोफेशनल लाइफ के लिए जाने जाते हैं उतना ही उनकी निजी जिंदगी भी चर्चा में रहती है। अंबानी की कमाई से लाइफस्टाइल तक हर चीज लोग जानना चाहते हैं। अपनी निजी औऱ व्यवसायिक जिंदगी से जुड़ी चीजें कई बार नीता अंबानी अपने इंटरव्यूज में बता भी चुकी हैं। ऐसे ही एक इंटरव्यू में नीता ने बताया था कि उनकी इकलौती बेटी ईशा की शादी के बाद क्या कुछ बदल गया है। -
साल 2019 में नीता अंबानी ने फेमिना मैगजीन को एक इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि कैसे ईशा की शादी के बाद कुछ चीजें बदल गई हैं जो उन्हें भावुक कर देती हैं।
-
नीता अंबानी ने बताया था कि शुरुआत में तो जब ईशा शादी के बाद घर आती थीं औऱ जाते समय बाय करते हुए कहती थी – मैं जा रही हूं घर। उस वक्त मैं पलट कर ईशा से कहती कि कहां जा रही हो..यही तो है तुम्हारा घर।

बकौल नीता अंबानी उनके और मुकेश के लिए ईशा अंबानी का जन्म काफी ईमोशनल लम्हा था। क्योंकि शादी के 8 साल बाद उनका जन्म हुआ था। -
नीता अंबानी ने इंटरव्यू में बताया कि अब मेरी बेटी किसी और का घर संवार रही है। इस बात की मुझे खुशी है। हालांकि कई मौकों पर उसकी बहुत याद आती है।
-
नीता अंबानी के मुताबिक एक जो सबसे अच्छी बात है वो ये कि रोजाना ऑफिस में ईशा से मुलाकात हो जाती है।
-
नीता अंबनाी ने बताया कि ईशा जियो रिटेल का काम बहुत शानदार तरीके से देख रही हैं। औऱ जल्द ही एजुकेशन लाइन में कुछ कर सकती हैं। पहले हमने उसके सपनों में रंग भरे अब ईशा के पति उनका साथ दे रहे हैं।
-
Photos: Social Media