-
Mukesh Ambani Nita Ambani: रिलायंस (Reliance) चीफ मुकेश अंबानी अपने बिजनेस सेंस के साथ ही लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं। उनका परिवार भी अकसर अपनी लाइफस्टाइल को लेकर चर्चा में रहता है। बात उनकी पत्नी नीता अंबानी की करें तो उनकी गिनती देश की सबसे ताकतवर और चर्चित महिलाओं में होती है।
-
बात नीता अंबानी के लाइफस्टाइल की करें तो वह अकसर अपनी ड्रेस को लेकर चर्चा में रहती हैं। नीता अंबानी भारतीय पारंपरिक परिधानों के साथ ही वेस्टर्न ड्रेस की भी शौकीन हैं। (यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी की पत्नी हैं लाखों के लहंगों की शौकीन, देखें नीता अंबानी की पसंद)
-
नीता अंबानी जितनी ही खूबसूरत लहंगे या साड़ी में लगती हैं वैसी ही सुंदर वह वेस्टर्न आउटफिट्स में भी लगती हैं।
-
सोशल मीडिया में नीता अंबानी की तमाम तस्वीरें वायरल हैं जिनमें वह वेस्टर्न ड्रेस में नजर आ रही हैं। (यह भी पढ़ें – ‘मैं श्लोका संग पूरी जिंदगी बिताना चाहता हूं..’, मां नीता अंबानी से आकाश ने यूं की थी दिल की बात)
-
नीता अंबानी परिवार की जिम्मेदारी संभालने के साथ ही कई बिजनेस भी संभालती हैं।
-
नीता अंबानी सालों से मुंबई में धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की प्रमुख हैं। देश के सर्वोच्चतम स्कूलों में एक इस स्कूल की जिम्मेदारी नीता ने अपने पास ही रखी है। (यह भी पढ़ें- सास नीता अंबानी को अब भी आंटी ही कहती हैं श्लोका, जानिए क्यों)
-
नीता अंबानी आईपीएल क्रिकेट टीम मुबई इंडियंस की भी प्रमोटर हैं।
-
नीता अंबानी खेलों में फुटबॉली के लिए भी काफी कुछ कर रही हैं। (यह भी पढ़े – मुकेश अंबानी से आकाश और अनंत अंबानी तक, ऐसी शानदार शेरवानियां पहनता है अंबानी परिवार)
-
Photos: Social media