‘मैं श्लोका संग पूरी जिंदगी बिताना चाहता हूं..’, मां नीता अंबानी से आकाश ने यूं की थी दिल की बात
- 1 / 8
Mukesh Ambani Nita Ambani: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड(Reliance) के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बड़े बेटे हैं आकाश अंबानी (Akash Ambani)। छोटे बेटे का नाम अनंत अंबानी (Anant Ambani) है। आकाश अंबानी ने उद्योगपति रसेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता (Shloka Mehta) से शादी की है। दोनों की शादी लव कम अरेंज मैरिज थी। आइए जानें मां नीता अंबानी से कैसे कही थी आकाश ने अपने दिल की बात।
- 2 / 8
नीता अंबानी ने अंग्रेजी मैगजीन फेमिना को दिए एक एक इंटरव्यू में बताया था कि आकाश और श्लोका बचपन से अच्छे दोस्त थे।
- 3 / 8
इंटरव्यू में नीता अंबानी से ये सवाल भी पूछा गया कि जब सालों से श्लोका और आकाश दोस्च थे तो क्या आपको कभी भी ऐसा महसूस नहीं हुआ कि दोनों शादी कर सकते हैं?
- 4 / 8
नीता अंबानी ने बताया कि श्लोका अभी भी मुझे आंटी ही कहती है। क्योंकि वह किंडरगार्टन से ही ईशा की दोस्त है।
- 5 / 8
नीता ने बताया कि मुझे आकाश और श्लोका के रिश्ते के बारे में तब पता चला जब दोनों स्कूल में थे। उसके बाद दोनों विदेश में पढ़ने चले गए।
- 6 / 8
आकाश अंबानी जहां ब्राउन यूनिवर्सिटी गए तो वहीं श्लोका प्रिंसटन यूनिवर्सिटी चली गईं। बकौल नीता उन्होंने इंतजार किया कि आकाश खुद आकर उन्हें ये बताए कि वह श्लोका से शादी करना चाहते हैं।
- 7 / 8
नीता अंबानी ने बताया कि जब आकाश विदेश से पढ़कर लौटा तो एक दिन मेरे पास आया और कहा कि मैं श्लोका से प्यार करता हूूं औऱ उससे शादी करना चाहता हूं। इस के बाद दोनों की सगाई हो गई।
- 8 / 8
9 मार्च 2019 को शाही समारोह में श्लोका मेहता और आकाश अंबानी की शादी हुई। (All Photos: Social Media)