-

देश के धनकुबेरों की बात की जाए तो इसमें अडानी, अंबानी, महिंद्रा से लेकर पूनावाला तक का नाम आता है। ये धनकुबेर एक शानदार लाइफस्टाइल जीते हैं। इनके कार कलेक्शन की बात की जाए तो किसी के पास फेरारी तो किसी के रोल्स रॉयस फैंटम जैसी कार है। ऐसे में आज हम एक नज़र इन धनकुबेरों के कार कलेक्शन पर डालेंगे और जानेंगे कि इन बिजनेस टाइकून में किसके पास है कौन सी कार। देखें तस्वीरें।
मुकेश अंबानी- एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के पास शानदार कारों की भरमार है। उनकी शानदार कारों में मर्सिडीज बेंज एस-क्लास, बेंटले कॉन्टिनेंटल फ्लाइंग स्पर, बीएमडब्ल्यू 760 ली सिक्योरिटी एडिशन और मेबैक 62 जैसी कारें शामिल हैं। इसके साथ ही उनके पास जो सबसे बेहतरीन कार है उसमें रोल्स रॉयस फैंटम का नाम भी शामिल है। इसकी कीमत 8-10 करोड़ रुपये है। गौतम अडानी- अडानी ग्रुप के संस्थापक और सीईओ गौतम अडानी के पास लक्ज़री कारों का जखीरा है। उनके पास बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज, ब्राइट रेड फेरारी कैलिफोर्निया और रोल्स रॉयस घोस्ट जैसी कारें हैं। कुमार मंगलम बिड़ला- आदित्य बिड़ला ग्रुप के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला के पास बुलेटप्रूफ बीएमडब्ल्यू 760 एलआई है। बीएमडब्ल्यू 760 ली के बेस मॉडल की कीमत लगभग 2.50 करोड़ रुपये है। आनंद महिंद्रा- आनंद महिंद्रा भारत के सबसे सफल बिजनेस टाइकून में से एक है। वह महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह के अध्यक्ष हैं। उनके कार कलेक्शन की बात की जाए तो उनके पास Mahindra Bolero Invader, Mahindra Scorpio, Mahindra XUV 500, Mahindra TUV 300 Plus जैसी कार हैं। साइरस एस पूनावाला- सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक साइरस एस पूनावाला के पास फेरारी एफ430 कार है। अदार पूनावाला- सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला के पास बेहतरीन कारों का कलेक्शन हैं। उनके पास फेरारी है। (All Images: PTI)