
मुकेश अंबानी एशिया के सबसे धनी व्यक्ति हैं। भारत के टॉप बिजनेस टायकून की लिस्ट में उनका नाम पहले स्थान पर आता है। इनके अलावा भी कई बिजनेस टायकून ऐसे हैं जो टॉप 10 लिस्ट में शुमार हैं। इस लिस्ट में अडानी, मित्तल और पूनावाला जैसे बड़े नाम शामिल हैं। इन बिजनेस टायकून के बच्चों की बात की जाए तो वो भी देश के नामी बिजनेसमैन की लिस्ट में शुमार हो चुके हैं। ऐसे में आज हम आपको टॉप बिजनेस टायकून के बच्चों के बारे में बताएंगे और जानेंगे कि इन धनकुबेरों के बच्चों ने किससे शादी रचाई है। 
Akash Ambani- आकाश अंबानी एशिया के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी के बड़े बेटे हैं। उन्होंने साल 2019 में श्लोका मेहता से शादी रचाई थी। श्लोका हीरा कारोबारी रसेल मेहता और मोना मेहता की बेटी हैं। 
Karan Adani- गोतम और प्रीति अडानी के सबसे बड़े बेटे करण अडानी ने साल 2013 में परिधि अडाणी से शादी की थी। करण मौजूदा वक्त में अडाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड (एपीएसईजेड) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं। 
Isha Ambani- ईशा अंबानी मुकेश अंबानी और नीता अंहानी की बेटी हैं। ईशा ने आनंद पीरामल से शादी की है। आनंद ‘पिरामल ग्रुप’ के कार्यकारी निदेशक हैं। 
Adar Poonawalla- सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अदार पूनावाला ने साल 2006 में नताशा पूनावाला से शादी रचाई थी। वो सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक साइरस एस पूनावाला के बेटे हैं। 
Rishad Premji- ऋषद प्रेमजी विप्रो के मालिक अजीम प्रेमजी के बेटे हैं। ऋषद जुलाई 2019 से विप्रो के अध्यक्ष हैं। उन्होंने साल 2005 में अदिति प्रेमजी से शादी की थी। 
Aditya Mittal- आर्सेलर मित्तल के सीईओ आदित्य मित्तल ने मेघा से शादी रचाई थी। वो मशहूर बिजनेस टाइकून लक्ष्मी निवास मित्तल के बेटे हैं। (All Images: PTI and Twitter)