-
Mukesh Ambani Reliance: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मालिक औऱ एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी भी कई मशहूर अरबपतियों की तरह कॉलेज ड्रॉपआउट हैं। मुकेश अंबनी ने माटुंगा के इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी से केमिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया। इसके बाद वह MBA करने कैलिफोर्निया की प्रतिष्ठित स्टैनफोर्ड य़ूनिवर्सिटी चले गए। लेकिन मुकेश अंबानी अपना एमबीए कोर्स पूरा नहीं कर पाए। दरअशल उनके पिता धीरूभाई अंबानी ने उन्हे अपने काम में हाथ बंटाने के लिए वापस बुला लिया।
-
मुकेश अंबानी कॉलेज ड्रॉपआउट होने के बावजूद भी दुनिया भर के युवाओं के लिए मिसाल हैं। मुकेश अंबानी ने अपने हुनर से दुनियाभर में एक अलग मुकाम बनाया है। आइए जानते हैं मुकेश अंबानी के बच्चे कितने-पढ़े लिखे हैं।
-
मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने उसी यूनिवर्सिटी से वही कोर्स किया जिसे छोड़ पिता को वापस आना इंडिया आना पड़ा था। जी हां ईशा अंबानी ने कैलिफोर्निया के स्टैंफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए किया है। इससे पहले वह येल यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी और साउथ एशियन स्टडीज में ग्रैजुएशन किया है।
-
आकाश अंबानी ने मुंबई के Campion School और धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से स्कूलिंग की है। इसके बाद वह पढ़ाई के लिए अमेरिका चले गए। अमेरिका की ब्राउन य़ूनिवर्सिटी से आकाश ने अर्थशास्त्र में ग्रैजुएशन किया। ग्रैजुएशन के बाद से ही वह अपने पारिवारक बिजनेस से जुड़ गए।
-
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने मुंबई धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से शुरुआती पढ़ाई की। इसके बाद वह भी अपने बड़े भाई आकाश की तरह अमेरिका चले गए। अनंत अंबानी ने भी अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन किया है।

मुकेश अंबानी की बहू औऱ आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका मेहता ने न्यू जर्सी के प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से एंथ्रोपोलॉजी में ग्रैजुएशन किया है। उसके बाद वह लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स चली गईं। वहां से श्लोका ने लॉ औऱ एंथ्रोपोलॉजी में मास्टर्स की डिग्री ली है। -
(All Photos: Social Media)