-
Mukesh Ambani Nita Ambani: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ना सिर्फ अपने बिजनेस सेंस के लिए चर्चा में रहते हैं बल्कि अपनी पैरेंटिंग स्टाइल पर भी कई बार मीडिया की सुर्खियों में रहे। मुकेश अंबानी ने अपने तीनों बच्चों को कभी भी इस बात का अहसास नहीं होने दिया कि उनके पास इतना पैसा है। ये बात खुद अंबानी दंपति अपने कई टीवी इंटरव्यूज में बता चुके हैं। आइए जानते हैं बच्चों की परवरिश को लेकर क्य़ा सोचते हैं मुकेश अंबानी:

मुकेश अंबानी ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि बच्चों में कुछ एक्सट्रा तो होना चाहिए लेकिन पढ़ाई की कीमत पर नहीं। 
बकौल मुकेश अंबानी उनके तीनों बच्चे इस बात को समझते थे और वह कभी टॉपर नहीं रहे लेकिन उनके फंडामेंटल्स हमेशा क्लियर रहे। 
मुकेश अंबानी ने एक वाकया सुनाया था जब उनका बड़ा बेटा आकाश एक दिन उनसे पूछने लगा कि पापा जब कलकुलेटर है तो हम टेबल क्यों याद करते हैं। -
मुकेश अंबानी ने आकाश के सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि बेटा हम याद इसलिए करते हैं कि सबकुछ हमारे दिमाग में ही सेट हो जाए।
-
मुकेश अंबानी ने बताया था कि उनके समझाने का आकाश पर इतना असर हुआ कि वह हर रात सोने से पहले सारे टेबल्स, मल्टिप्लिकेशन औऱ डिविजन याद करके सोता था।
-
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी बताते हैं बच्चों को पढ़ाई का महत्व समझाने के लिए वह भी उनके साथ पढ़ते थे।
-
All Photos: Social Media