-
Reena Roy: बॉलीवुड में कई ऐसे चेहरे हैं जो फिल्मों से तो सालों पहले दूर हो चुके हैं लेकिन आज भी उन्हें याद किया जाता है। राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) से हेमा मालिनी (Hema Malini) और धर्मेंद्र (Dharmendra) से मुमताज (Mumtaz) तक जैसे नाम इसमें शामिल हैं। इसी फेहरिस्त में एक नाम रीना रॉय का भी है। रीना रॉय शादी और प्रेग्नेंसी (Pregnancy) के बाद फिल्मों से गायब हो गई थीं, लेकिन चर्चा में वह हमेशा रहीं। एक बार उन्होंने 15 साल की उम्र में ऐसा किरदार प्ले किया था जिसके कारण उन्हें लोगों की आलोचना का शिकार भी होना पड़ा था।
-
पूरा मामला साल 1972 का है। इस साल रीना रॉय की पहली फिल्म रिलीज हुई थी। फिल्म का नाम था जरूरत।
-
फिल्म में 15 साल की रीना रॉय के अपोजिट असित सेन, डैनी और विजय अरोड़ा समेत कई सीनियर एक्टर्स थे। ( यह भी पढ़ें: वैसा रोल कर सुपरहिट हो गई थीं रीना रॉय, हेमा मालिनी से मुमताज तक सबने कर दिया था मना )
-
फिल्म में से कई एक्टर्स के साथ फिल्म में रीना रॉय के इंटिमेट सीन फिल्माए गए थे।
-
40 साल बड़े असित सेन के साथ रीना रॉय का बोल्ड सीन काफी चर्चा में रहा था। फिल्म की थीम ही बेहद बोल्ड थी जिस कारण कई अभिनेत्रियों ने फिल्म करने से मना कर दिया था। ( यह भी पढ़ें: सनी– डिंपल से शत्रुघ्न–रीना रॉय तक, खूब रहे अफेयर के चर्चे, जानिए कितनी फिल्मों में साथ किया काम )
-
फिल्म रिलीज होने के बाद बॉलीवुड सितारों ने रीना रॉय की दबी जुबान में खूब आलोचना की। लोगों ने भी उन्हें काफी ट्रोल किया। रीना रॉय को ‘जरूरत गर्ल’ के नाम लोग पुकारने लगे थे। ( यह भी पढ़ें: जब राजेश खन्ना के लिए उनके घर के सामन घंटों बैठी रहती थीं रीना रॉय )
-
हालांकि रीना रॉय ने जल्द अपनी इस इमेज से छुटकारा पा लिया। आने वाले सालों में रीना रॉय ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दीं और इंडस्ट्री में वो मुकाम हासिल किया जिसकी वह हकदार थीं। (यह भी पढ़ें: पति से हुआ तलाक तो प्रेमी से ब्रेकअप, मां की बात ना मान खूब पछताई थीं रीना रॉय )
-
Photos: Social Media
