-
Renna Roy: रीना रॉय 70-80 के दशक की चर्चित अभिनेत्री रही हैं। एक टाइम पर वह सबसे ज्यादा फीस लेने वालीं अभिनेत्री बन गई थीं। रेखा (Rekha) और हेमा मालिनी (Hema Malini) जैसी अभिनेत्रियों के बीच उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई। लेकिन शादी और प्रेग्नेंसी ने शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) की खास दोस्त रीना रॉय के करियर को बर्बाद कर दिया।

रीना रॉय ने 14 साल की उम्र में ही बॉलीवुड डेब्यू कर लिया था। 1972 में उनकी पहली फिल्म जरूरत रिलीज हुई। यह फिल्म खूब चर्चा में रही। इस फिल्म में रीना रॉय ने काफी बोल्ड और इंटिमेट सीन दिये थे। (यह भी पढ़ें: रीना रॉय की ड्रेस देख आगबबूला हो गई थीं रेखा, प्रोड्यूसर को कर दिया था परेशान ) -
रीना रॉय को असल कामयाबी मिली 1976 में रिलीज हुई फिल्म कालीचरण से। इस फिल्म में रीना रॉय के साथ शत्रुघ्न सिन्हा थे। यहां से दोनों के बीच जो रिश्ता बना वो लंबे समय तक सुर्खियों में रहा। बात यहां तक आ गई थी कि दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे।
-
हालांकि शत्रुघ्न सिन्हा ने रीना रॉय को छोड़ पूनम सिन्हा से शादी कर ली। टूटे दिल के साथ रीना रॉय ने भी तीन साल बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी कर ली। (यह भी पढ़ें: ‘पूनम के सिवा किसी और से शादी की तो मार डालूंगी..’, जब शत्रुघ्न सिन्हा को रीना रॉय ने दी थी ‘धमकी’ )
-
शादी के साल भर में ही रीना रॉय प्रेग्नेंट हो गईं। 1985 में उन्होंने बेटी सनम को जन्म दिया। प्रेग्नेंसी के बाद रीना रॉय ने फिल्मों को अलविदा कह दिया।
-
फिल्मों से जाने के बाद रीना रॉय की निजी जिंदगी भी कुछ खास नहीं रही। 1990 में उनका पति से तलाक हो गया। तलाक के कुछ साल बाद रीना रॉय को बेटी की कस्टडी मिली।
-
रीना रॉय अब मुंबई में बेटी के साथ रहती हैं। अपने एक्टिंग के शौक को पूरा करने के लिए वह मुंबई में ही एक्टिंग स्कूल चलाती हैं। बता दें कि तलाक के बाद रीना रॉय ने दोबारा कभी शादी नहीं की।
-
Photos: Social Media