-
आम इंसानों की तरह तमाम बॉलीवुड सेलेब्स भी अंधविश्वासी हैं। कोई खुद को फिट रखने के लिए टोटके करता है तो कोई किसी खास काम को ना करने को अपने लिए लकी समझता है। आइए जानते हैं बॉलीवुड के चंद सुपरस्टार्स और उनके अंधविश्वास के बारे में(Photos: Social Media):
-
कुछ समय पहले रणवीर सिंह फिल्म के सेट पर बीमार पड़ने लगे थे और उन्हें अक्सर चोटें भी लग जाती थीं। इससे बचने के लिए उन्होंने पैर में काला धागा बांधना शुरू कर दिया।
-
शिल्पा शेट्टी का मानना है कि जब वह दो घड़ियां पहनती हैं तो उनकी आईपीएल टीम ‘राजस्थान रॉयल्स’ मैच जीत जाती है।

अमिताभ बच्चन को क्रिकेट बहुत पसंद है, लेकिन वो कभी भी भारत का क्रिकेट मैच टीवी पर लाइव नहीं देखते। उनको लगता है कि टीवी पर मैच देखते हैं तो भारत के विकेट गिरने शुरू हो जाते हैं। -
सलमान खान की कलाई पर हमेशा फिरोज़ा ब्रेसलेट रहता है। पिता सलीम खान द्वारा दिया ये ब्रेसलेट सलमान अपनी सलामती के लिए पहनते हैं।
-
आमिर खान दिसंबर महीने को अपने लिए बहुत लकी मानते हैं, इसीलिए वो अपनी फिल्मों को दिसंबर में ही रिलीज़ करते हैं।
-
शाहरुख खान अंक ज्योतिष यानी न्यूमरोलॉजी पर इस कदर भरोसा करते हैं कि उन्होंने अपनी सभी गाड़ियों का नंबर 555 रखा है। इतना ही नहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की हार से परेशान होकर उन्होंने ज्योतिषी के कहने पर अपनी टीम की जर्सी का रंग भी बैंगनी करवा दिया था।