-
मुकेश और नीता अंबानी के कार्यक्रम में बॉलीवुड के बड़े नाम वाले स्टार शामिल हुए। इसमें शाहरुख खान, आलिया भट्ट, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय, अमिताभ बच्चन, आमिर खान, किरण राव, जॉन अब्राहम, प्रिया रुंचाल जैसे स्टार्स ने शिरकत की। लेकिन सभी का ध्यान खींचा रनवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की जोड़ी ने, जो हाथों में हाथ लिए दिखाई दिए। इससे दोनों के ब्रेकअप की खबरों पर लगाम लग गया है। (Image Source: Varinder Chawla)
-
दीपिका और रणवीर ने वैसे तो पब्लिकली कभी अपना रिश्ता स्वीकार नहीं किया है। लेकिन दोनों उसे कभी छुपाते भी नहीं हैं। सगाई और शादी की अफवाहों के बाद दोनों के अलग होने की खबरें भी आई थीं। (Image Source: Varinder Chawla)
-
नीता अंबानी के साथ शाहरुख खान, रनवीर सिंह और दीपिका पादुकोण। (Image Source: Varinder Chawla)
-
ऐ दिल है मुश्किल की स्टार ऐश्वर्या राय अपने पति अभिषेक और डिजायनर मनीष मल्होत्रा के साथ। (Image Source: Varinder Chawla)
-
अमिताभ बच्चन के बिना कोई भी पार्टी कैसे पूरी हो सकती है। (Image Source: Varinder Chawla)
-
दंगल स्टार आमिर खान अपनी पत्नी किरण राव के साथ आए। (Image Source: Varinder Chawla)
-
करण जौहर और उनकी मां हीरु जौहर के साथ आलिया भट्ट। (Image Source: Varinder Chawla)
-
आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण ने एक-दूसरे को इस तरह गले लगाया। (Image Source: Varinder Chawla)
-
फोर्स-2 की स्टार सोनाक्षी सिन्हा इस आउटफिट में काफी गॉर्जियस लग रही हैं। (Image Source: Varinder Chawla)
-
जॉन अब्राहम अपनी पत्नी प्रिया रुंचाल के साथ पहुंचे। (Image Source: Varinder Chawla)
-
रॉक ऑन 2 स्टार श्रद्धा कपूर। (Image Source: Varinder Chawla)
-
पत्नी अंजली और बेटे अर्जुन के साथ मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर। (Image Source: Varinder Chawla)
-
सानिया मिर्जा और लारा दत्त साथ में पोज देते हुए। (Image Source: Varinder Chawla)
