-
बॉलीवुड में कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने पर्दे पर किसी एक्टर के साथ कभी उसकी महबूबा का किरदार निभाया तो कभी उसी हीरो की मां के रूप में भी नजर आईं। आइए डालते हैं ऐसी ही चंद मुस्लिम अभिनेत्रियों पर एक नजर:
-
वहीदा रहमान 1976 में आई फिल्म अदालत में अमिताभ की प्रेमिका बनी थीं। वहीं दो साल बाद 1978 में आई फिल्म त्रिशूल में वहीदा ने अमिताभ की मां का रोल किया था। इसके अलावा नमक हलाल और कुली में भी वहीदा रहमान अमिताभ बच्चन की मां का किरदार निभा चुकी हैं।
-
फिल्म मदर इंडिया में नरगिस सुनील दत्त की मां बनी थीं। इसके बाद 1964 में आई फिल्म यादें में सुनील दत्त और नरगिस ने रोमांस किया था।
-
रियल लाइफ में भी सुनील दत्त और नरगिस एक दूसरे को दिल बैठे थे। दोनों ने शादी कर ली थी।
-
शर्मिला टैगोर ने आराधना फिल्म में राजेश खन्ना की मां और प्रेमिका दोनों का रोल प्ले किया था।
-
‘बेशर्म’ और ‘फ़रार’ में शर्मिला टैगोर ने अमिताभ की प्रेमिका का रोल निभाया था। वहीं बाद में 1982 में आई फिल्म ‘देश प्रेमी’ में शर्मिला टैगोर अमिताभ की बीमार मां के रोल में नजर आई थीं। बता दें कि शर्मिला टैगोर यूं तो हिंदू परिवार में जन्मी थीं लेकिन नवाब पटौदी के बाद उन्होंने इस्लाम कबूल कर लिया था।
-
नर्गिस ने राजेंद्र कुमार के साथ कई फिल्मों में काम किया था। मदर इंडिया में राजेंद्र कुमार नर्गिस के बेटे बने थे। वहीं मेला, घर संसार और जोगन जैसी फिल्मों में दोनों एक दूसरे के अपोजिट थे। बतौर कपल पर्दे पर दोनों की जोड़ी खूब पसंद की गई थी।