-
Raja Bhaiya Vasundhara Raje Scindia: देश में कई राजघराने ऐसे हैं जो अब राजनीति में हैं। इन शाही परिवारों के सदस्य संसद और विधानसभाओं में अपने क्षेत्र के प्रतिनिधित्व करते हैं। इन शाही परिवारों से आए कई राजनेता आपस में रिश्तेदार भी हैं। यूपी में कुंडा से निर्दलीय विधायक राजा भैया और ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) की बुआ वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) भी रिश्तेदार हैं। आइए जानें कैसे:
-
राजा भैया कुंडा में भदरी रियासत के राजकुमार हैं। उनके पिता उदय प्रताप सिंह इस रियासत के महाराज हैं। राजा भैया की मां झांसी के पास समथर शाही परिवार से हैं। (यह भी पढ़ें : ‘पढ़ेगा तो बुजदिल बन जाएगा’, राजा भैया को अनपढ़ रखना चाहते थे उनके पिता, मां ने चोरी से भेजा था स्कूल )
-
समथर राजघराने के राजा रंजीत सिंह जूदेव राजा भैया के सगे मामा हैं। रंजीत सिंह जूदेव कांग्रेस के एमएलए भी हैं। ( यह भी पढ़ें: ‘मायावती को छूकर हाथ गंदे नहीं करना चाहता’, जब बसपा चीफ के लिए ऐसा कुछ बोल गए थे राजा भैया )
-
जीत सिंह जूदेव की इकलौती बेटी निहारिका सिंह जूदेव की शादी वसुंधरा राजे सिंधिया के बेटे से हुई है।(यह भी पढ़ें: जब प्रेग्नेंट थीं पत्नी तब जेल में बंद थे राजा भैया, मुलायम ने निकाला तब देख पाए थे बेटों का मुंह )
-
वसुंधरा राजे सिंधिया के बेटे दुष्यंत सिंह राजस्थान में झालावार से बीजेपी के लोकसभा सांसद हैं।(यह भी पढ़ें: करोड़ों के कप प्लेट में चाय पीती हैं यशोधरा, कहा था- हमारे लिए ये आम बात है)
-
राजा भैया की ममेरी बहन निहारिका और दुष्यंत की शादी साल 2000 में शाही तरीके से हुई थी।(यह भी पढ़ें: सोने के कप और चांदी के सिगरेट, जानिए ज्योतिरादित्य को विरासत में मिले हैं कैसे और कितने के गहने )
-
दुष्यंत सिंह धौलपुर राजघराने के महाराज हैं। उनके पिता हेमंत सिंह औऱ मां वसुंधरा राजे के शादी के सालभर में ही तलाक हो गया था।( यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में ही हो गया था तलाक, वसुंधरा राजे के बेटे की पिता से 29 साल तक चली लड़ाई )
-
दुष्यंत सिंह और निहारिका के दो बच्चे हैं। एक बेटे और एक बेटी। दोनों पढ़ाई कर रहे हैं। (यह भी पढ़ें: 22 साल में किसी की हो गई मौत तो किसी का हुआ तलाक, जानिए कौन हैं माधवराव की चारों बहनें )
-
Photos: Indian Express And PTI
