-
Raja Bhaiya Vs Mukhtar Ansari Vs Atiq Ahmed: लग्जरी गाड़ियों का शौक हर किसी को होता है। बात राजनेताओं की करें तो कई ऐसे नाम हैं जो लैम्बॉर्गिनी से लेकर रोल्स रॉयस दैसी गाड़ियों के मालिक हैं। ना सिर्फ लग्जरी गाड़ियां बल्कि कुछ नेता वीआईपी नंबर की गाड़ियों से चलते हैं। आइए डालते हैं यूपी के कुछ बाहुबली नेताओं और उनकी कार के नंबर पर एक नजर:
-
रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का नाम यूपी के दबंग नेताओं में लिया जाता है। वह कुंडा से लगातार 6 बीर निर्दलीय विधायकी जीतते आ रहे हैं।राजा भैया दो गाड़ी नंबरों के शौकीन हैं। ( यह भी पढ़ें: राजा भैया से दोगुना अमीर हैं उनकी बहन, तलाक के बाद राजघराने में रचाई है दूसरी शादी )
-
राजा भैया की गाड़ियों के नंबर 0001 और 0072 हैं। राजा भैया के काफिले में ज्यादातर गाड़ियां इसी नंबर की दिखती हैं। ( यह भी पढ़ें: ‘अपने तालाब में मगरमच्छ पाले हो क्या?..’, जब पहली मुलाकात में राजा भैया से पूछ बैठे थे लालू यादव )
-
जौनपुर के बाहुबली नेता धनंजय सिंह विधायक और सांसद रह चुके हैं। फिलहाल वह जेल में हैं। उनके पास कई गाड़ियों का कलेक्शन है। धनंजय सिंह की ज्यादातर गाड़ियों का नंबर 9777 है। ( यह भी पढ़ें: यूपी के इन नेताओं की पत्नियां भी रखती हैं हथियार, जानिए किनके पास कितने के असलहे )
-
कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का नाम भी बाहुबली नेताओं में शामिल हैं। उनकी ज्यादातर गाड़ियों के नंबर 9000 हैं।
-
चंदौली के सैय्यद राजा से विधायक और डॉन बृजेश सिंह के भतीजे सुशील सिंह भी राजा भैया की ही तरह 0001 नंबर वाली कारों से ही चलते हैं।(यह भी पढ़ें: राजा भैया के मामा की समधन हैं वसुंधरा राजे सिंधिया, ये 16 राजनेता भी आपस में हैं समधी )
-
फैज़ाबाद के गोसाईगंज से विधायक रहे बाहुबली अभय सिंह की गाड़ियों का नंबर 7273 है।(यह भी पढ़ें: राजा भैया से ज्योतिरादित्य सिंधिया तक, आपस में जीजा साले हैं ये 15 राजनेता)
-
जेल में बंद बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी की गाड़ियों के नंबर 0786 और 007 हैं। (यह भी पढ़ें: कोई भिड़ा राजा भैया से तो किसी ने मुख्तार अंसारी को चटाई धूल, बाहुबलियों के दांत खट्टे कर चुकी हैं यूपी की ये नेत्रियां)
-
पूर्व सांसद और जेल में बंद चल रहे अतीक अहमद भी मुख्तार की ही तरह 0786 नंबर की कारों के मालिक हैं।(यह भी पढ़ें : ‘पढ़ेगा तो बुजदिल बन जाएगा’, राजा भैया को अनपढ़ रखना चाहते थे उनके पिता, मां ने चोरी से भेजा था स्कूल
