-
Raja Bhaiya Lalu Prasad Yadav: लालू प्रसाद यादव और राजा भैया दोनों ही अपने अपने राज्य के प्रभावशाली नेताओं में गिने जाते हैं। वैसे लालू राजा भैया से हर मामले में सीनियर हैं। चाहे वो राजनीति हो, राजनीतिक रुतबा हो या फिर उम्र। राजा भैया जब पहली बार लालू प्रसाद यादव से मिले थे तब बिहार के पूर्व सीएम ने उनसे ऐसा कुछ पूछ लिया कि वह शर्मसार हो गए थे। ये बात खुद राजा भैया ने एक इंटरव्यू में बताई थी।
-
यूपी में प्रतापगढ़ के कुंडा से निर्दलीय विधायक और भदरी रियासत के राजकुमार रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की छवि एक दबंग नेता की है। कहा जाता है कि क्षेत्र से कोई भी उनके खिलाफ चुनाव में उतरने की हिम्मत आसानी से नहीं जुटा पाता है। (यह भी पढ़ें: राजा भैया के महल में एंट्री से काफी पहले बंद करनी पड़ती है कार, गलती पर भड़क जाते हैं उनके पिता)
-
1993 से अब तक कई सरकारों में मंत्री रहे राजा भैया के नाम पर कई तरह के दावे किये जाते हैं। कहा जाता है कि राजा भैया अपने विरोधियों को अपने तालाब में फेंक देते हैं। कहा जाता है कि अपने इस तालाब में राजा भैया ने मगरमच्छ पाल रखे थे। इस कारण से ही लोग राजा भैया के खिलाफ चुनाव में खड़े होने की हिम्मत नहीं कर पाते।(यह भी पढ़ें : ‘पढ़ेगा तो बुजदिल बन जाएगा’, राजा भैया को अनपढ़ रखना चाहते थे उनके पिता, मां ने चोरी से भेजा था स्कूल )
-
एक इंटरव्यू में अपने ऊपर लगे इन आरोपों के लिए राजा भैया ने कहा था- मुझे आज तक ये बात समझ नहीं आई कि मेरे खिलाफ कब, कैसे और क्यों इस तरह के बेबुनियाद आरोप लगाए गए हैं। (यह भी पढ़ें: मरते शख्स ने जताई थी राजा भैया को देखने की अंतिम इच्छा, मिलने के कुछ समय बाद तोड़ दिया था दम ) -
राजा भैया ने आगे था – अगर उस तालाब में मगरमच्छ होते तो मेरी मछलियों को खा गए होते और मछली पालन से हुई मेरी कमाई तो खत्म हो जाती। राजा भैया ने आगे बताया कि कैसे ये तालाब और मगरमच्छ वाली कहानी उनके लिए शर्मिंदगी का कारण बन गई है। (यह भी पढ़ें: जब प्रेग्नेंट थीं पत्नी तब जेल में बंद थे राजा भैया, मुलायम ने निकाला तब देख पाए थे बेटों का मुंह ) -
लालू प्रसाद यादव से जुड़ा एक किस्सा शेयर करते हुए राजा भैया ने बताया कि जब बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से पहली बार मिले थे तो उन्होंने भी उनसे पूछ लिया कि सही में तालाब में मगरमच्छ पाले हो क्या? ( यह भी पढ़ें: ‘मायावती को छूकर हाथ गंदे नहीं करना चाहता’, जब बसपा चीफ के लिए ऐसा कुछ बोल गए थे राजा भैया )
-
राजा भैया के मुताबिक ये पूरी कहानी उनके लिए शर्मिंदगी का विषय बन गई है। उनका मानना है कि ये सारा फितूर उन्हें किसी फिल्मी डॉन की तरह प्रोजेक्ट करने के लिए पैदा किया गया है। खुद से जुड़ी कई तरह की अफवाहों पर वह कहते हैं कि प्रतापगढ़ के आंवले के साथ ही यहां की अफवाहें भी बहुत फेमस हैं। (यह भी पढ़ें: जब राजा भैया पर भड़क गए थे अखिलेश यादव, याद दिलाया था क्षत्रिय धर्म)
-
Photos: Raja Bhaiya Youth Brigade facebook
