-
देश में कई राजनेता ऐसे हैं जो आपस में रिश्तेदार भी हैं। इनमें से कुछ आपस में समधी लगते हैं तो वहीं कुछ राजनेताओं में जीजा साले का भी रिश्ता है। इसमें राजा भैया (Raja Bhaiya) से ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) तक के नाम शामिल हैं। आइए जानते हैं देश के उन राजनेताओं के नाम जो आपस में जीजा साले लगते हैं।
-
यूपी के बाहुबली विधायक और कई बार मंत्री रहे राजा भैया और वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह आपस में जीजा साले हैं। राजा भैया के ममेरी बहन निहारिका की शादी बीजेपी सांसद दुष्यंत सिंह से हुई है। (यह भी पढ़ें: राजा भैया से मुख्तार अंसारी तक: यूपी के इन नेताओं की पत्नियां भी रखती हैं हथियार, जानिए किनके पास क्या )
-
रविशंकर प्रसाद औऱ राजीव शुक्ला भी आपस में जीजा साले हैं। रविशंकर प्रसाद की बहन अनुराधा प्रसाद की शादी राजीव शुक्ला से हुई है।
-
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से कांग्रेस के पूर्व सांसद देवव्रत सिंह भी राजा भैया के बहनोई हैं। राजा भैया की मौसेरी बहन विभु सिंह की शादी देवव्रत सिंह से हुई है।(यह भी पढ़ें: ‘अपने तालाब में मगरमच्छ पाले हो क्या?..’, जब पहली मुलाकात में राजा भैया से पूछ बैठे थे लालू यादव)
-
बिहार के डिप्टी सीएम रह चुके तेजस्वी यादव और मुलायम सिंह यादव के पोते तेज प्रताप सिंह यादव जीजा साले हैं। तेज प्रताप फिरोजाबाद से लोकसभा सांसद रह चुके हैं। उनकी शादी तेजस्वी यादव की बहन राजलक्ष्मी से हुई है।(यह भी पढ़ें: माधवराव सिंधिया से अखिलेश यादव तक, आपस में समधी हैं ये 10 राजनेता )
-
ग्वालियर राजघराने के महाराज और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और जम्मू कश्मीर में कांग्रेस के एमएलसी रहे विक्रमादित्य सिंह आपस में जीजा साले हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया की इकलौती बहन चित्रांगदा सिंह की शादी विक्रमादित्य से हुई है।( यह भी पढ़ें: जब अपने ही स्कूल में लड़कों से पिट गए थे माधवराव, शिकायत पर मिली थी खुद निपटने की सलाह)
-
साधू यादव जिनका असली नाम अनिरुद्ध प्रसाद है वह लालू प्रसाद यादव के साले हैं। साधू यादव राबड़ी देवी के भाई हैं
-
चिरंजीवी राव हरियाणा के रेवारी से कांग्रेस एमएलए हैं। चिरंजीवी राव की शादी लालू प्रसाद यादव की बेटी धुन्नु उर्फ अनुष्का राव से हुई है। इस नाते चिरंजीवी राव तेज प्रताप और तेजस्वी यादव के जीजा लगे।
-
उमर अब्दु्ल्ला की बहन सारा की शादी सचिन पायलट से हुई है। सचिन और उमर आपस में जीजा साले हैं।( यह भी पढ़ें: ज्योतिरादित्य की बहन से मुलायम की बहू तक: राजघराने में हुआ जन्म, राजनेताओं से रचाई शादी )
