-
Rahat Indori: मशहूर शायर राहत इंदौरी का मंगलवार 11 अगस्त की शाम निधन हो गया। मंगलवार को ही वह कोरोना संक्रमित होने के कारण अस्पताल में इलाज करा रहे थे। उनके फैंस को बड़ी मुश्किल से यकीन हुआ कि उनके पसंदीदा शायर ने हमेशा के लिए इस जहां को अलविदा कह दिया है। राहत इंदौरी का नाम मौजूदा समय के सबसे लोकप्रिय उर्दू शायरों में शुमार था। राहत इंदौरी से जुड़ा एक किस्सा है कि एक बार उन्हें रेलवे स्टेशन पर अपने कपड़े धोने पड़ गए थे (Photos: Social media)।
-
दरअसल हुआ ये था कि एक बार राहत इंदौरी को वाराणसी किसी मुशायरे में जाना था।
-
वह लखनऊ से ट्रेन में सवार हुए औऱ वाया जौनपुर वाराणसी के लिए निकल पड़े।
-
राहत इंदौरी के पास सिर्फ वही कपड़े थे जो उन्होंने पहन रखे थे। ये कपड़े सफर के दौरान गंदे हो गए।
-
राहत इंदौरी ने तय किया कि वह वाराणसी से पहले जाफराबाद स्टेशन पर उतर जाएंगे। उन्होंने ऐसा किया भी।
-
वह जाफराबाद उतरे। वहां अपने कपड़े धोए। उन्हें सुखाया औऱ फिर उसे पहनकर दूसरी ट्रेन से वाराणसी के लिए रवाना हो गए।