-
Parineeti – Raghav Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और राघव चड्ढा (Raghav Chadha) शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। उदयपुर में दोनों की शादी और चंडीगढ़ में रिसेप्शन होगा। इस कपल के शादी से जुड़ी कई जानकारियों समेत वेडिंग इन्विटेशन कार्ड भी चर्चा में है।
-
परिणीति और राघव के शादी का कार्ड मीडिया और सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। कार्ड में शादी से जुड़ी सारी डिटेल लिखी गई है। शादी का कार्यक्रम 23 और 24 सितंबर को होगा वहीं रिसेप्शन 30 सितंबर को रखा गया है। (Source: Social Media)
-
23 सितंबर को परिणीति की चूड़ा सेरेमनी लीला पैलेस के महाराजा सुईट में होगी। सुबह 10 बजे होने वाली इस सेरेमनी की थीम Adorn with Love रखी गई है।(Source: Social Media)
-
चूड़ा सेरेमनी के बाद दोपहर 12 से 4 बजे तक वेलकम लंच (A Fresco Afternoon) रखा गया है जिसकी थीम Blooms & Bites है। (Source: Social Media)
-
23 को ही शाम सात बजे प्री वेडिंग पार्टी रखी गई है जिसकी थीम 90’s Edition, Let’s party like it 90’s है। मतलब की इस पार्टी में 90 के दशक के गेटअप में मेहमान झूमते और मस्ती करते दिखेंगे। (Source: Social Media)
-
शादी का कार्यक्रम 24 सितंबर को दोपहर 1 बजे राघव चड्ढा की सेहराबंदी से शुरू होगा। 2 बजे बारात चढ़ेगी 3 बजे जयमाल, 4 बजे फेरे और 6 बजे विदाई का कार्यक्रम रखा गया है। (Source: Social Media)
-
रात साढ़े 8 बजे से शादी में आए मेहमानों के लिए डिनर रखा गया है जो देर रात तक चलेगी। इसकी थीम है A night of Amore। (Source: Social Media)
-
30 सितंबर को चंडीगढ़ के द ताज में राघव और परिणीति रिसेप्शन देंगे। (Source: Social Media)