-
12 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी वर्ल्ड जियो सेंटर में धूमधाम से हुई। वहीं, 13 जुलाई को कपल की आशीर्वाद सेरेमनी हुई। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की आशीर्वाद सेरेमनी काफी खास रही।
-
इस सेरेमनी में पीएम मोदी से लेकर कई आध्यात्मिक गुरु, हॉलीवुड और बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे थे। सभी ने अपने इंडियन लुक से फैंस की अटेंशन लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
-
हालांकि सेरेमनी के दौरान लोगों की नजरें तब टिक गईं जब अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका मर्चेंट ने ग्रैंड एंट्री ली। आशीर्वाद सेरेमनी के खास मौके पर राधिका ने पिंक लहंगा पहना था जो असली सोने के साथ बना हुआ था।
-
लेकिन इस लहंगे की खास बात ये थी कि इस लहंगे पर पेंट की मदद से बेहद खूबसूरत हैंड पेंटिंग की गई थी, जो राधिका और अनंत के प्रेम-कहानी को दर्शा रही थी। राधिका का यह खास लहंगा आशीर्वाद सेरेमनी के लिया तैयार किया गया था।
-
डिजाइनर अबू जानी-संदीप खोसला के इस लहंगे को बनाने में भारतीय कलाकार और मूर्तिकार जयश्री बर्मन और रिया कपूर ने मदद की। यहीं वजह थी की इस लहंगे में हैंड एम्ब्रॉयडरी के साथ कला का संगम देखने को मिला।
-
बता दें, जयश्री बर्मन पेशे से चित्रकार और मूर्तिकार हैं। वह अपनी कला के लिए पूरे देश में काफी पॉपुलर हैं। उनकी बनाई कलाकृतियां देश के हर हिस्से में लगने वाली प्रदर्शनी की शोभा बढ़ा चुकी हैं। उनकी पेंटिंग में आपको चित्रकारी की पुरानी शैली बखूबी देखने को मिलेगी।
-
जयश्री बर्मन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कैनवास पर अपनी कलाकारी को उभारने के लिए उन्हें कभी पहले से तैयारी नहीं करनी पड़ती। वो अक्सर कैनवास पर रंग भरने लगती हैं और कलाकृति खुद-ब-खुद बन जाती है।
-
बात करें राधिका के लहंगे की तो इसको 12 पैनलों के साथ मिलाकर इटैलियन कैनवास पर तैयार किया गया है। जयश्री द्वारा लहंगे पर बनाई गई मानव आकृतियां एक ऑरा क्रिएट करती हैं कि अनंत और राधिका एक खुशहाल जोड़े की तरह रहे, जो मानवता का सम्मान करें।
-
वहीं, लहंगे में कई सारे फूलों को मिलकर एक बगीचे जैसा डिजाइन तैयार किया गया है जिसमें खूब सारे जानवर हैं, वो अनंत के जानवरों के प्रति प्यार को दर्शाता है। खासकर हाथी, जिन्हें शुभ और सुंदर माना जाता है। (Photos Source: @jayasriburman/instagram)
(यह भी पढ़ें: अनंत की शादी में 5000 करोड़ रुपये खर्च करने के बाद भी घटने की बजाय बढ़ी मुकेश अंबानी की संपत्ति, जानिए कहां पहुंची उनकी नेटवर्थ)
