-

सऊदी अरब के एक शीर्ष शिया धर्मगुरू को फांसी की सजा दिए जाने से गुस्साई भीड़ ने तेहरान में सऊदी अरब के दूतावास को आग लगा दी। बाद में पुलिस की मदद से भीड़ को हटाया गया। आगे की स्लाइड्स में देखें तेहरान में सऊदी अरब के दूतावास के बाहर हुए प्रदर्शन और आगजनी की फोटोज (Source: Reuters & AP)
-
इरना समाचार एजेंसी के मुताबिक ईरान के दूसरे सबसे बड़े शहर मशहाद में शनिवार को प्रदर्शनकारियों ने सऊदी वाणिज्य दूतावास को आग लगा दी।
-
सऊदी अरब में 56 वर्षीय शीर्ष धर्मगुरू निम्र अल निम्र को मौत की सजा के एलान के कुछ घंटों बाद ही यह घटना हुई। निम्र 2011 से सऊदी अरब में सरकार विरोधी आंदोलन के प्रमुख नेता रहे। उन्हें मौत की सजा दिए जाने के बाद ईरान और इराक के शियाओं में काफी गुस्सा है।
-
सऊदी अरब में आतंक के मामले में दोषी पाए गए 47 कैदियों को शनिवार को मौत दे दी गई थी। मौत की सजा पाने वाले लोगों में शिया मौलवी भी शामिल थे, जिन्होंने 2011 की अरब क्रांति के दौरान मुख्य भूमिका निभाई थी।
-
ईरान के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि सऊदी को इस हरकत के लिए बड़ी कीमत चुकानी होगी।
अल-निम्र बहरीन में सुन्नी के नेतृत्व वाले राजतंत्र के मुखर आलोचक थे। 2012 में अपनी गिरफ्तारी से पहले अल-निम्र ने लोगों से कहा था कि वैसे शासक को स्वीकार नही करो जो कि प्रदर्शनकारियों पर अत्याचार करता है और उनकी हत्या करता है।