-
बिहार दौरे के दूसरे दिन सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना सिटी स्थित तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे पहुंचे। उन्होंने गुरुद्वारे में पहुंचकर सेवा कार्य किया।
-
गुरुद्वारे में पीएम मोदी का बिल्कुल अलग अंदाज देखने को मिला। प्रधानमंत्री ने यहां सिख पगड़ी पहनकर मत्था टेका, अरदास की और लंगर में खाना खाया। इतना ही नहीं पीएम ने यहां लंगर में सेवा भी दी।
-
पीएम ने लंगर में पंगत में बैठे लोगों के लिए रोटियां बेलीं और खाना भी परोसा। इस दौरान की कुछ तस्वीरे पीएम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की है।
-
इन तस्वीरों में वह अलग-अलग सेवाएं करते नजर आ रहे हैं। एक फोटो में पीएम गुरुद्वारे के बड़े से देग में बड़ी करछुल चलाते भी नजर आए।
-
गुरुद्वारे में पीएम मोदी करीब 20 मिनट रुके थे। इस दौरान उनके साथ भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे भी थे।
-
यह पहला मौका है जब कोई प्रधानमंत्री पटना साहिब गुरुद्वारे पहुंचे है और सेवा दी है। पीएम मोदी के दौरे से पहले गुरुद्वारा परिसर के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
-
बता दें कि पीएम मोदी रविवार को पटना पहुंचे थे। यहां उन्होंने रोड शो भी किया। इस रोड शो के बाद बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है।
-
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के तीन संसदीय क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। हाजीपुर, वैशाली और सारण में जनसभाएं कर वह बिहार फतह करने के अपने संकल्प पर आगे बढ़ने की कोशिश करेंगे।
(Photos Source: @narendramodi/instagram)
(यह भी पढ़ें: क्यों टूटी थी बेटी मसाबा की पहली शादी? नीना गुप्ता बोलीं- ‘मेरी गलती है’)